Betul News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत अक्षत जैन ने ससुन्दरा एवं नांदपुर ग्राम के पंचायत सचिव को किया निलंबित
Betul News: Chief Executive Officer Panchayat Akshat Jain suspended the Panchayat Secretary of Sasundra and Nandpur villages.
|
Betul News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन ने जनपद पंचायत आमला की ग्राम पंचायत ससुन्द्रा एवं नांदपुर सचिवों को अनियमितता एवं लापरवाही के दृष्टिगत निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत आमला के अंतर्गत ग्राम पंचायत ससुन्द्रा के सचिव मुल्ला सलामें एवं ग्राम पंचायत नांदपुर के सचिव गुलाबराव पंडाग्रे के विरूद्व अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अक्षत जैन द्वारा शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत ससुन्द्रा एवं नांदपुर का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के समय उक्त दोनों ग्राम पंचायत सचिव अपने निर्धारित मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए।
Betul News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत अक्षत जैन ने ससुन्दरा एवं नांदपुर ग्राम के पंचायत सचिव को किया निलंबित
ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि दोनों सचिव प्रायः ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहते है तथा इनकी कार्य प्रणाली अत्यंत असंतोषजनक हैं। साथ ही दोनों सचिवों द्वारा निर्माण कार्य में प्रगति कम करने, मनरेगा योजनांतर्गत मानव दिवस में अत्यधिक कम प्रगति प्राप्त करने एवं समीक्षा बैठकों में भी बिना सूचना अनुपस्थित रहने की लापरवाही भी पाई गई।
लापरवाही पाए जाने पर दोनों सचिवों को उपरोक्त सभी कृत्यों पर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 9 जुलाई 2024 को समक्ष में आहूत किया गया। इस दौरान दोनों सचिवों द्वारा दिया गया उत्तर असंतोषजनक पाए जाने पर प्रथम दृष्टया उनकी लापरवाही प्रमाणित हुई। जिसके चलते ग्राम पंचायत ससुन्द्रा एवं नांदपुर सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई है।