---Advertisement---

Betul Ki Khabar: जिले में अवैध सट्टा, गांजा और जुआ कारोबार के खिलाफ शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: जिले में अवैध सट्टा, गांजा और जुआ कारोबार के खिलाफ शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल। जिले और शहर में अवैध सट्टा, गांजा और जुआ के कारोबार को रोकने के लिए शिवसेना ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना जिला प्रमुख प्रदीप जायसवाल ने बताया कि कई वर्षों से इन अवैध गतिविधियों का कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जायसवाल ने बताया कि बैतूल जिले और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध सट्टा, गांजा और जुआ का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

इनमें गंज, भग्गूढाना, हमलापुर, टिकारी, कोठीबाजार, सदर बाजार और बडोरा जैसे इलाके प्रमुख हैं। इन अवैध गतिविधियों में सट्टा खवाडों द्वारा अपने-अपने एजेंट्स से कारोबार चलवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सारणी, मुलताई, आठनेर, भैंसदेही, घोडाडोरी और पाढर क्षेत्रों में भी जुए, सट्टे और गांजे का अवैध कारोबार व्यापक रूप से फैला हुआ है। (Betul Ki Khabar)

Betul Ki Khabar: जिले में अवैध सट्टा, गांजा और जुआ कारोबार के खिलाफ शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

प्रशासन की नाक के नीचे यह कारोबार फल-फूल रहा है, लेकिन फिर भी इन पर अंकुश नहीं लग पाया है। ज्ञापन में शिवसेना ने मांग की है कि अवैध सट्टा, गांजा और जुआ के कारोबार को पूरी तरह से बंद किया जाए और इसे चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जायसवाल ने कहा कि इन अवैध गतिविधियों की वजह से समाज में बुरा असर पड़ रहा है और कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। शिवसेना ने प्रशासन से अपील की है कि वह अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे और इस कारोबार को बंद करवाने के लिए ठोस कदम उठाए। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना जिला सदस्य अमित कोसे, मोनू, अंकित, पंकज, अनुज, अजय शामिल है। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment