Betul News: बैतूल। प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत बैतूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता यूनियन सीटू के तत्वावधान में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में संपर्क एप बंद करने, 3 से 6 वर्ष के बच्चों के स्कूलों में प्रवेश के आदेश को निरस्त करने, और मिनी कार्यकर्ताओं को पूर्ण कार्यकर्ता बनाए जाने की मांग की गई।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर 16 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर संयुक्त कलेक्टर अनिल सोनी को ज्ञापन सौंपा। यूनियन की महासचिव पुष्पा वाईकर और जिला अध्यक्ष सुनीता राजपाल ने कहा कि संपर्क एप और पोषण टेकर एप से दोहरा काम कराए जाने से कार्यकर्ताओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क की समस्या और घटिया मोबाइल उपकरणों के कारण कार्यकर्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे मानसिक रोग की समस्या उत्पन्न हो रही है। (Betul News)
Betul News: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, संपर्क एप बंद करने की मांग
- यह भी पढ़ें : MP Prasuti Sahayata Yojana 2024 : गर्भवती महिलाओं को सरकार दे रही है 16000 की सहायता राशि, जाने कैसे करें आवेदन
यूनियन ने मांग की है कि सेवा निवृत्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए, सेवा काल में मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, और मीटिंग एवं ट्रेनिंग के लिए यात्रा भत्ता (टीए डीए) दिया जाए। इसके अलावा, ग्रीष्मकालीन अवकाश और पेंशन की मांग भी की गई है। यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। (Betul News)