Betul News: बैतूल। अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकारी में टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 45 छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का विषय “स्मार्ट भारत की कल्पना” था, जिसमें छात्रों ने अपने विचारों को उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुत किया।
कक्षा 11वीं के हिमांशु प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता। कक्षा 12वीं के प्रमोद साहू ने द्वितीय स्थान पर सिल्वर मैडल और मयूर धाकड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सभी को प्रभावित किया। विजेता छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य एस.के. पाटिल ने मैडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। (Betul News)
Betul News: टिकारी विद्यालय में मनाई चंद्रशेखर आजाद जयंती, निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
- यह भी पढ़ें : Betul Nagar Palika : नपा अध्यक्ष ने नहीं सुनी समस्या तो पार्षद ने खुद फावड़ा उठाकर सड़क पर फैला दी डस्ट
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, आप सभी इसी प्रकार मेहनत करें और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। टाटा कंपनी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता ने छात्रों को अपनी लेखन क्षमता और विचारों को प्रस्तुत करने का शानदार मंच प्रदान किया। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया। इस कार्यक्रम ने छात्रों में देशभक्ति और समर्पण की भावना को और मजबूत किया। (Betul News)