---Advertisement---

Betul Samachar: अपराधियों का आतंक, पुलिस मौन! महिला ने जनसुनवाई में की शिकायत

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: अपराधियों का आतंक, पुलिस मौन! महिला ने जनसुनवाई में की शिकायत
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। चिरापटला की एक महिला ने पुलिस की लापरवाही के खिलाफ जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की है। 46 वर्षीय बसुबाई ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र महेंद्र के साथ हुई मारपीट की शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

बसुबाई ने चिचोली थाने में 5 जून 2024 को शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन आज तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बसुबाई का कहना है कि वीरेंद्र, दीपक, नवीन, सुभाष, बंटी, और राजेश नामक युवक लगातार उन्हें और उनके परिवार को धमका रहे हैं, और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है।

Betul Samachar: अपराधियों का आतंक, पुलिस मौन! महिला ने जनसुनवाई में की शिकायत

बसुबाई का आरोप है कि जब भी वे चिचोली थाने जाती हैं, उन्हें गाली-गलौच कर भगा दिया जाता है। पुलिस ने पहले उनकी शिकायत को 181 पर दर्ज किया, लेकिन बिना किसी समाधान के वापस ले लिया। बसुबाई ने बताया कि उनके और उनके परिवार के जान पर खतरा मंडरा रहा है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधियों की हिम्मत और बढ़ गई है। हर पल जान का खतरा बना हुआ है। बसुबाई ने कलेक्टर से अपील की है कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment