Betul News डॉ. राकेश मालवीय की हर्बल दवा से खत्म हुई पाइल्स की जड़
दो साल की पाइल्स की पीड़ा से मिली राहत, आयुर्वेदिक इलाज बना वरदान
| |
MIRROR NEWS। दो साल तक पाइल्स की तकलीफ़ झेलते हुए जब बैतूल के एक मरीज को हर एलोपैथिक और घरेलू इलाज से राहत नहीं मिली, तब उन्होंने आयुर्वेद की ओर रुख किया। ऋषि रूट्स आयुर्वेदिक की हर्बल दवा से उन्हें बिना किसी साइड इफेक्ट के आराम मिला और, पुरानी परेशानी भी खत्म हो गई। डॉ. राकेश मालवीय के अनुसार, पाइल्स की समस्या नसों की कमजोरी से जुड़ी होती है। उनके द्वारा तैयार की गई आयुर्वेदिक हर्बल दवाइया नसों को मजबूत करती हैं और दोबारा पाइल्स होने की संभावना को रोकती हैं। डॉ. मालवीय बताते हैं कि कई मरीज जो लंबे समय से दर्द, सूजन या खून आने की समस्या से परेशान थे, अब पूरी तरह स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। जो लोग बार-बार पाइल्स की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए ये उपचार एक सुरक्षित और असरदार विकल्प साबित हो रहा है। यह दवा पूरी तरह हर्बल है और किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं करती।
