---Advertisement---

Betul News: ग्राम पंचायत खदारा में योजनाओं की आड़ में फर्जीवाड़ा!

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: ग्राम पंचायत खदारा में योजनाओं की आड़ में फर्जीवाड़ा!
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। ग्राम पंचायत खदारा, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में सरकारी योजनाओं और पंचायत स्तर के कार्यों में गड़बड़ी और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामवासियों, पंचगणों और पेसा एक्ट समिति ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं और पंचायत के कार्यों के बारे में न तो ग्रामीणों को जानकारी दी जाती है और न ही पंचायत सदस्यों को।

शिकायतकर्ताओं ने कहा कि हाल ही में 10 अगस्त को आयोजित सामाजिक अंकेक्षण सभा में भी सरपंच ने जानबूझकर बैठक को पंचायत भवन में न कराते हुए अपने मोहल्ले बांचा में आयोजित किया। यह मोहल्ला सबसे कम जनसंख्या वाला क्षेत्र है, जिससे ग्रामीणों की उपस्थिति कम हो गई। पहले भी इसी तरह अधिकारियों के साथ मिलकर सरपंच ने सामाजिक अंकेक्षण सभा अपने ही मोहल्ले में आयोजित की थी, ताकि फर्जीवाड़े को छुपाया जा सके।

यह भी पढ़े : Betul News: शैक्षणिक ज्ञान के साथ कौशल विकास भी जरूरी-ऋतु खण्डेलवाल

Betul News: ग्राम पंचायत खदारा में योजनाओं की आड़ में फर्जीवाड़ा!

ग्राम खदारा में पंचायत भवन के बजाय 2 किलोमीटर दूर बांचा में सामाजिक अंकेक्षण सभा कराने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामवासियों, पंचगणों और पेसा एक्ट समिति ने आरोप लगाया कि फर्जीवाड़े को छुपाने की साजिश सरपंच द्वारा रची जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्तमान सामाजिक अंकेक्षण सभा की बैठक भी मोहल्ले में ली गई और पंचायत भवन में फोटोग्राफी कराई गई ताकि यह दिखाया जा सके कि सभा पंचायत भवन में हुई थी।

इस संदर्भ में पहले भी जनपद सीईओ को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामवासियों और पंचगणों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की पूरी जांच की जाए। उन्होंने पिछले पंचवर्षीय और वर्तमान पंचवर्षीय कार्यों की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की है। साथ ही, ग्रामीणों ने निष्पक्ष अंकेक्षण की मांग की है ताकि सभी को योजनाओं और कार्यों की जानकारी मिल सके। शिकायत करने वालों में ग्रामवासी, पंचगण और पेसा एक्ट समिति शामिल है।

यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar: सहायता समूह की बहनों ने विधायक को बांधा रक्षा सूत्र

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment