---Advertisement---

Betul News: इटारसी रोड पर चल रहा अवैध निर्माण, वार्डवासियों ने नगर पालिका और पुलिस में की शिकायत

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: इटारसी रोड पर चल रहा अवैध निर्माण, वार्डवासियों ने नगर पालिका और पुलिस में की शिकायत
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। न्यू इंदिरा वार्ड स्थित सोयाबीन फैक्ट्री के सामने इटारसी रोड के निवासियों ने अवैध अतिक्रमण से परेशान होकर नगर पालिका और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वार्ड वासियों ने शिकायत में बताया कि अनावेदक वंदना गुजरे और भरतलाल गुजरे द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुरानी बाउंड्री से दो फीट आगे रोड पर कालम खड़े कर निर्माण किया जा रहा है। जब कॉलोनी निवासियों ने इन्हें समझाने की कोशिश की, तो भी उन्होंने निर्माण कार्य जारी रखा। वार्डवासियों ने बताया कि जब नगरपालिका के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो अनावेदक महिलाओं ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों के साथ भी विवाद किया।

वार्ड की कीर्ति पति सुरेश तोलानी ने इस मामले में कोतवाली थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बैतूल आईल मिल के सामने टिकारी बैतूल के ख.नं. 1102/12 रकबा 0.029 हे.भूमि की स्वामी होने के बावजूद, भरत गुजरे द्वारा अवैध मकान का निर्माण किया जा रहा है। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, तो अनावेदक महिलाओं ने अभद्रता करते हुए धमकी दी कि वे अपनी मनमर्जी से मकान बनाएंगे और किसी की नहीं सुनेंगे।

एक महिला ने पुलिस में होने का दावा करते हुए तोलानी परिवार को धमकाया। वार्ड के निवासियों ने अवैध अतिक्रमण से निजात पाने के लिए नगर पालिका और पुलिस से सहायता मांगी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी जल्दी और प्रभावी कार्यवाही करता है। (Betul News)

वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी (Betul News)

इस मामले में नगर पालिका ने प्रथम स्मरण पत्र के माध्यम से वंदना गुजरे को 24 घंटे के भीतर निर्माण संबंधी अनुज्ञा और भूमि के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अन्यथा, वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। बैतूल नगर पालिका ने 13 जून को वंदना गुजरे को एक आदेश जारी किया, जिसमें उन्हें बिना अनुमति निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश दिया गया।

म.प्र. नगरपालिका अधिनियम, 1961 की धारा-187 का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य करने पर नगर पालिका ने नोटिस जारी किया था, जिसे प्राप्त करने से मना कर दिया गया। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ विवाद करने और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप भी गुजरे परिवार पर लगाया गया। नगर पालिका ने उन्हें 24 घंटे के भीतर निर्माण संबंधी अनुज्ञा और भूमि के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। अन्यथा, उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी। (Betul News)

शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग (Betul News)

शिकायतकर्ता के अनुसार पुरानी बाउंड्री में 2 फीट आगे रोड पर कॉलम खड़े कर निर्माण कार्य जारी है। कॉलोनी निवासियों ने इसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रुका। अतिक्रमण के कारण रास्ते में अवरोध उत्पन्न हो गया है। अतिक्रमणकर्ता अपने पुलिस विभाग में होने का हवाला देकर शिकायतों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं और उनके खिलाफ की गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शिकायतकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। इस स्थिति से सुरक्षा की मांग भी शिकायतकर्ताओं ने की है। (Betul News)

अतिक्रमण के मामले में शिकायत करने वालों में वार्डवासी संजय जोशी, मुन्ना रघुवंशी, आरती पवार, प्रवीण सिक्केवाल अखिलेश देशमुख, चेतन देशमुख, शारदा, रंजीत, सुदर्शन सिंह राठौर, नीलिमा बारंगे, धनसिंह सिसोदिया, बबलू साहू, कमलेश रघुवंशी, पूनम, श्रीराम, कृष्णा साहू, सतीश साहू, मंगल प्रसाद साहू, श्रुति धोटे, भीमराव धोटे, एसके डोंगरे, हर्ष डोंगरे, ममता धाकड़, पार्वती बारंगे, भीम पवार, नितेश साहू मधु बारंगे, मुद्रिका प्रसाद वैशाली सहित अनेक वार्ड वासी शामिल है। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment