Betul News: बैतूल। गौतम सेवा समिति द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत बैतूल में विशेष पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पौधे की ऊंचाई 7 फीट रखी जा रही है, और पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। समिति ने इसके लिए 500 की सहायता राशि निर्धारित की है, जिससे पौधारोपण किया जाएगा।
समिति के संचालक अनिल झाम ने बताया कि मात्र 500रू में परिवार के सदस्यों के स्मृति दिवस, जन्म तिथि और अन्य शुभ अवसरों पर छायादार और फलदार पौधे लगाकर बैतूल के तापमान को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
Betul News: विधायक हेमंत खंडेलवाल ने पर्यावरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
समिति ने बैतूल के नागरिकों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की है, ताकि मार्च और अप्रैल की गर्मी में तापमान 40 डिग्री से अधिक न बढ़े। साथ ही, समिति द्वारा लोगों को हर जन्मदिन पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अभियान में सहयोग देने वालों में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, विधायक हेमंत खंडेलवाल, डॉक्टर मनीष लश्करे, नित्या सेवा समिति के बलराम जसूजा, मनजीत साहनी, अमरजीत पोपली, प्रद्युमन सरसोदे, लतेश पवार, मनोज वर्मा, प्रदीप खंडेलवाल और दीपक कपूर का नाम शामिल है। शनिवार को विधायक हेमंत खंडेलवाल ने पर्यावरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो इस अभियान को और अधिक गति प्रदान करेगा। यह वाहन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है, और लोगों को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहा है।