Betul Samachar: ग्राम सोनेगांव में बिजली गिरने से हुई 10 बकरियों की मौत, कुछ को खा गए जंगली जानवर

Betul Samachar: 10 goats died due to lightning in village Sonegaon, some were eaten by wild animals.

Betul Samachar: मुलताई। ग्राम सोनेगांव में कल देर शाम बिजली गिरने से 10 बकरियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की बकरियां चरने के लिए खेत तरफ गई थी। लेकिन रात भर घर नहीं आई। आज गुरुवार सुबह जब बकरियों को ढूंढा गया तो उनके शव दूर जंगल में मिले हैं। जो क्षत विच्छत हो चुके थे। रात में अंधेरा होने से बकरियों को ढूंढने नहीं गए थे।

Betul Samachar: ग्राम सोनेगांव में बिजली गिरने से हुई 10 बकरियों की मौत, कुछ को खा गए जंगली जानवर

सुबह जाने पर बकरियों के शव मिले। सोनेगांव निवासी पूरन चौरासे की बकरियां चरने के लिए खेत की ओर गई थी जो वापस नहीं आई। इस दौरान बिजली गिरने से इन बकरियों की मौत हुई है। इधर रात में कुछ जंगली जानवरों ने बकरियों के शव को खा लिया है। इस आकाशीय बिजली गिरने की घटना में पूरन को लगभग 70 हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। (Betul Samachar)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.