Betul Samachar: राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा, होनहार विद्यार्थियों का होगा सम्मान
Betul Samachar: A huge procession will be taken out today on the birth anniversary of national hero Durgadas Rathore, promising students will be honoured.
| |
Betul Samachar: बैतूल। राठौर समाज द्वारा आज, 13 अगस्त को राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की जयंती बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर शहर में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल चौक स्थित वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, झंडावंदन और राष्ट्रगान के साथ होगी। इसके बाद, शोभायात्रा कारगिल चौक से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए होटल अभाश्री के सामने स्थित लॉन तक पहुंचेगी।
शोभायात्रा का रूट मैकेनिक चौक, गंज बस स्टैंड, दिल बहार चौक, और मस्जिद चौक होते हुए तय किया गया है। इस शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों लोग भाग लेंगे, जिसमें हर वर्ग की सहभागिता होगी।
Betul Samachar: राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा, होनहार विद्यार्थियों का होगा सम्मान
- यह भी पढ़े : Betul News: सरदार विष्णु सिंह गोंड मूर्ति स्थापना दिवस पर महारैली की सफलता पर जयस ने जताया आभार
शोभायात्रा के समापन के बाद, होटल अभाश्री के सामने स्थित लॉन में एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, इस अवसर पर कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिनमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी होगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज की एकता और अखंडता को बढ़ावा देना और शिक्षा के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।
इस भव्य आयोजन में राठौर समाज के जिला अध्यक्ष सुभाष राठौर, युवा अध्यक्ष अंकित राठौर, महिला जिला अध्यक्ष ममता अरविंद राठौर, महेश राठौर, बब्बा राठौर, शिवकिशन राठौर, दीपक राठौर, प्रमोद राठौर, परमेंद्र राठौर, अरुण राठौर, अजय राठौर, साहिल राठौर, घनश्याम राठौर, रामकिशोर राठौर, गंगा प्रसाद राठौर, अनिल राठौर (मांडवी), कैलाश राठौर (भीमपुर), अनिल राठौर (देवीराम राठौर जीन), विजय राठौर (चिचोली), जयप्रकाश राठौर (चिचोली), देवेश राठौर (खेड़ी), विजय राठौर (चिचोली), उत्तम राठौर (जीन), कैलाश राठौर (जीन) आदि प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
