Betul Samachar: शिक्षा के दरवाजे से खुलते हैं दुनिया के सारे राजः बबला शुक्ला

Betul Samachar: All the secrets of the world open through the door of education: Babla Shukla

कन्या शाला गंज में स्कूल चले हम अभियान के तहत हुआ शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन

Betul Samachar: बैतूल। ई.एफ.ए. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज में ‘स्कूल चले हम अभियान’ के तहत शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक महेश गूंजेले ने बताया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष बबला शुक्ला थे। विशेष अतिथि के रूप में जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अबीजर हुसैन, शाला प्रबंधन समिति सदस्य गुंजन खण्डेलवाल, जमुना पंडागरे, शाला विकास समिति अध्यक्ष शशिकला ठाकुर एवं विद्यालय के प्राचार्य ललितलाल लिल्होरे उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि बबला शुक्ला ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के दरवाजे से दुनिया के सारे राज खुलते हैं। उन्होंने कहा, “हम पढ़ें, आगे बढ़ें और सूरज सा चमकें। एकाग्रचित होकर पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलेगी। अर्जुन की तरह श्रेष्ठ विद्यार्थी वही है जिसे अपने लक्ष्य की स्पष्ट दृष्टि हो। नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।” (Betul Samachar)

Betul Samachar: शिक्षा के दरवाजे से खुलते हैं दुनिया के सारे राजः बबला शुक्ला

दुनिया का कोई भी कार्य असंभव नहीं

विशेष अतिथि अबीजर हुसैन ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा, “क्षमता और बुद्धि के मामले में कोई भी पीछे नहीं होता, सिर्फ प्रयास की आवश्यकता होती है। दुनिया का कोई भी कार्य असंभव नहीं है। दृढ़ संकल्प और परिश्रम से अध्ययन कर बेहतर भविष्य की दिशा में हर विद्यार्थी को तत्पर रहना चाहिए।”

शाला प्रबंधन समिति सदस्य गुंजन खण्डेलवाल ने छात्राओं को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरी तन्मयता से प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। जमुना पंडागरे ने छात्राओं को सोशल मीडिया के सीमित उपयोग और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। (Betul Samachar)

छात्राओं को पुस्तकों का किया वितरण

विद्यालय के प्राचार्य ललितलाल लिल्होरे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय की सभी छात्राओं को मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों द्वारा पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक वासुदेव काले ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (Betul Samachar)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.