---Advertisement---

Betul Samachar: बडोरा चौक की यातायात समस्या और पुलिस जवानों के आवास निर्माण की मांग

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: बडोरा चौक की यातायात समस्या और पुलिस जवानों के आवास निर्माण की मांग
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। बडोरा चौक की निरंतर बनी रहने वाली यातायात समस्या और बैतूल बाजार के पुराने थाने की जमीन पर पुलिस जवानों के लिए सर्वसुविधा युक्त आवास निर्माण की मांग को लेकर पुलिस इंडिया रिफॉर्म जनमानस कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष किशोर धोटे ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में सौंपे गए इस ज्ञापन में जनहित में तत्काल समाधान की मांग की गई है।

यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar: सहायता समूह की बहनों ने विधायक को बांधा रक्षा सूत्र

बडोरा चौक यातायात की समस्याओं का केंद्र

बडोरा चौक बैतूल के सबसे व्यस्ततम चौकों में से एक है, जहां पर तीन दिशाओं से यातायात का आवागमन होता है बैतूल बाजार रोड, आठनेर रोड, और कृषि मंडी रोड से। इस चौक पर यातायात का दबाव हमेशा अधिक रहता है, विशेष रूप से शाम के समय, जब सड़क पर 20 से 25 मवेशी बैठे रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना और भी बढ़ जाती है। हाल ही में बैतूल बाजार रोड पर महाराजा गैरेज के सामने दो दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें एक महिला और एक गाय की जान चली गई। यह घटनाएं इस चौक पर यातायात समस्या की गंभीरता को स्पष्ट करती हैं।

यह भी पढ़े : Betul Ki khabar: प्राचार्य की मनमानी से स्कूल के बच्चों की मुसीबतें बढ़ीं, स्कूल में बच्चों को कीचड़ भरे मैदान से होकर जाना पड़ रहा

यातायात समस्या के निराकरण की मांग

किशोर धोटे ने ज्ञापन में इस समस्या का जिक्र करते हुए एसपी से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बडोरा चौक पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उचित प्रबंधन और सिग्नल सिस्टम स्थापित किया जाना चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके। साथ ही, मवेशियों की समस्या को भी प्राथमिकता से हल करने की अपील की गई है।

बैतूल बाजार के पुराने थाने की जमीन पर आवास निर्माण की मांग

ज्ञापन में बैतूल बाजार के पुराने थाने की जमीन पर पुलिस जवानों के लिए सर्वसुविधा युक्त आवास निर्माण की भी मांग की गई है। किशोर धोटे ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस जवानों को अपनी ड्यूटी के दौरान कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, और यदि उन्हें बेहतर आवास सुविधा मिलेगी, तो उनका मनोबल भी ऊंचा रहेगा और वे और अधिक दक्षता के साथ अपनी सेवाएं दे सकेंगे। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष शुभनीत सरसोदे, जिला मंत्री गौतम यादव, जिला महामंत्री मोनू पाल, और जिला सदस्य कमलेश हारोडे प्रमुख रूप से शामिल थे। 

यह भी पढ़े : Betul News: ग्राम पंचायत खदारा में योजनाओं की आड़ में फर्जीवाड़ा!

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment