बैतूल बनेगा खेलों का हब: केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सांसद खेल महोत्सव और तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
| |
Betul will become a hub of sports: Union Minister Durgadas Uikey राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में केंद्रीय राज्यमंत्री (जनजातीय कार्य) श्री दुर्गादास उईके ने सांसद खेल महोत्सव और तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें: 31 अगस्त रविवार को बीजासनी माता मंदिर में होगा भव्य श्री राधारानी जन्मोत्सव
इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री उईके ने कहा कि आने वाले समय में बैतूल खेलों का बड़ा केंद्र बनेगा।
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर नाबालिग से ब्लैकमेलिंग… कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी
उन्होंने जानकारी दी कि जिले में खेल अधोसंरचना को मजबूत बनाने के लिए 5 करोड़ की लागत से क्रिकेट स्टेडियम, 10 करोड़ से ओपन ऑडिटोरियम और 15 करोड़ की लागत से मल्टीपल गेम्स स्टेडियम का निर्माण स्वीकृत किया गया है। 
खेल केवल पदक नहीं, जीवन की संस्कृति है
मंत्री उईके ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह जीवन जीने की कला है।
ये भी पढ़ें: समय पर कार्रवाई से टली बड़ी घटना, पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा – “स्वस्थ और ऊर्जावान युवा ही नए भारत की नींव हैं। खेलों को स्कूलों तक सीमित न रखें, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
भारत खेल महाशक्ति की ओर
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत खेलों के क्षेत्र में नए आयाम छू रहा है। खेलो इंडिया योजना के तहत 3,000 से अधिक एथलीट छात्रवृत्ति व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 
फिट इंडिया मूवमेंट से 10 करोड़ से अधिक लोग जुड़े
भारत ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में 7, कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 और एशियन गेम्स में 107 पदक हासिल कर देश को गौरवान्वित किया।
सांसद खेल महोत्सव से निखरेंगी प्रतिभाएँ
श्री उईके ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव ग्राम, विधानसभा और जिला स्तर पर आयोजित होगा। यहां से चयनित 10-10 खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल अकादमी में प्रशिक्षण का अवसर पाएंगे। उद्देश्य है – स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान दिलाना और युवाओं में फिटनेस व अनुशासन की भावना विकसित करना।
कार्यक्रम में उत्साह
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, प्रभारी अपर कलेक्टर अनीता पटेल, एसडीएम अभिजीत सिंह, जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूली बच्चे और खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने सभी को खेल दिवस की शपथ दिलाई और हॉकी का सांकेतिक मैच खेलकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय आयोजन में 30 अगस्त को भोपाल में फिटनेस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तथा 31 अगस्त को फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन होगा।
