भाजपा नेता पर किसान क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर लाखों की हेराफेरी का आरोप, भैंसदेही थाने में किसानों ने दर्ज कराई शिकायत
BJP leader accused of embezzling lakhs by misusing Kisan Credit Card, farmers lodged complaint in Bhainsdehi police station
|
बैतूल। भैंसदेही तहसील में एक भाजपा नेता पर किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करके लाखों की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। किसानों ने भैंसदेही थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि बलदेव येवले नाम के भाजपा नेता ने किसानों से उनके किसान क्रेडिट कार्ड लेकर लोन लिया, लेकिन किसानों को न तो लोन की राशि मिली और न ही वह वस्तु, जो लोन के नाम पर खरीदी गई थी।
किसानों ने आरोप लगाया है कि बलदेव येवले ने उनसे किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लेने के लिए दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाए।
इन लोन से प्राप्त राशि को न तो किसानों को दिया गया और न ही वह वस्तु उन्हें प्राप्त हुई, जिसके नाम पर लोन लिया गया था। किसानों का कहना है कि उनके नाम पर लाखों रुपये का लोन लिया गया, जिससे वे अब भारी कर्ज में डूब गए हैं।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
किसानों ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि बलदेव येवले के खिलाफ पहले भी चेक बाउंस और पत्रकारों को धमकाने जैसे आरोप लग चुके हैं, लेकिन उनके राजनीतिक रसूख के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
किसानों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पुलिस इस मामले में भी प्रभावशाली नेताओं के दबाव में आकर उचित कदम नहीं उठा रही है।
किसानों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है और इस धोखाधड़ी के मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।