इंस्टाग्राम पर नाबालिग से ब्लैकमेलिंग… कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी
सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग का खेल, कोतवाली पुलिस ने किया पर्दाफाश
| |
BETUL CRIME NEWS कोतवाली पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम पर नाबालिग बालिका को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को महज़ 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एआई तकनीक से बालिका की फोटो एडिट कर अश्लील बनाने और वायरल करने की धमकी देकर उससे सोने के गहने तथा पैसे ऐंठ रहा था।
ये भी पढ़ें: समय पर कार्रवाई से टली बड़ी घटना, पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
जानकारी के अनुसार, फरियादिया ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जून 2025 में उसकी पहचान आरोपी सुमित कहार (20), निवासी नर्मदापुरम से इंस्टाग्राम पर हुई।
आरोपी ने जुलाई में पीड़िता से एक सोने की चैन और अंगूठी ले ली और बाद में 20,000 की मांग करने लगा। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 856/25 धारा 78(2), 308(2) बीएनएस व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
ये भी पढ़ें: शाहपुर पुलिस बनी देवदूत: ट्रैवलर्स हादसे में 30 महिलाओं की जान बचाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एसडीओपी श्री सुनील लाटा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को नर्मदापुरम से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: तीज पर बड़ा हादसा टला: मां बनी फरिश्ता, नदी में गिरे दो मासूमों को बचाया
उसके कब्जे से गहने और 50 हजार रुपए कीमत का मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से बातचीत न करें और किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग या साइबर अपराध की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।
ये भी पढ़ें: गौवंश तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, 26 गौवंश बरामद
