फरार वारंटियों पर भैंसदेही पुलिस का शिकंजा – चार आरोपी दबोचे गए

BETUL CRIME News। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर जिलेभर में अपराधियों व फरार वारंटियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में भैंसदेही पुलिस ने चार फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

ये भी पढ़ें: बैतूल बनेगा खेलों का हब: केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके

अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी भूपेन्द्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक सरविंद धुर्वे के नेतृत्व में संचालित किया गया। पुलिस टीम ने विशेष धरपकड़ अभियान चलाकर चारों आरोपियों को दबोचकर न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –

1. विक्की पिता अमर चौहान (30 वर्ष)

2. पवन पिता दशरथ सूर्यवंशी (25 वर्ष)

3. दिनेश पिता गड़पति झारखंडे (32 वर्ष)

4. अमरलाल पिता भंगी चौहान (50 वर्ष)
(सभी निवासी – पोखरनी)

कार्रवाई में पुलिस टीम का योगदान –

थाना प्रभारी निरीक्षक – सरविंद धुर्वे

सहायक उप निरीक्षक – अजय भाट

प्र आरक्षक – 291 संतोष, 175 परसराम

आरक्षक – 683 नरेंद्र, 589 सुनील

महिला आरक्षक – 320 अंकिता शर्मा

इस उल्लेखनीय कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वारंटियों की धरपकड़ में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कठोर व त्वरित कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर नाबालिग से ब्लैकमेलिंग… कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.