---Advertisement---

CM Mohan Yadav in Multai : बैतूल को 1008 विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
CM Mohan Yadav in Multai : बैतूल को 1008 विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव
---Advertisement---

CM Mohan Yadav in Multai : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा जिले भर के 347 करोड़ रुपए की लागत से 1008 कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 14 जून को मुलताई प्रवास पर रहेगे।

अपने अल्प प्रवास के दौरान वे जल संसाधन विभाग के सीतलझिरी मध्यम उदवहन परियोजना अंतर्गत 276.13 करोड़ रुपए, नगरीय विकास विभाग अंतर्गत अमृत योजना 2.0 पेयजल नेटवर्क अंतर्गत 11.07 करोड़ के कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जल संवर्धन अंतर्गत 8.90 करोड़ के कार्य, जनजाति विभाग अंतर्गत आदिवासी कन्या आश्रम के 2.75 करोड़ के कार्य, नगरीय विकास जल संवर्धन अंतर्गत 0.92 करोड़ के कार्य, किसान कल्याण विभाग अंतर्गत अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय के लिए 0.53 करोड़ के कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल योजना के लिए 10 करोड़ के कार्य, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 9.9 करोड़ के कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के 9.1 करोड़ के काम, प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत पुल निर्माण हेतु 8.8 करोड़ के कार्य नगरीय विकास विभाग अंतर्गत सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य 6.32 करोड़ के कार्य तथा नगरीय विकास अंतर्गत अन्य निर्माण कार्यों के लिए 1.94 करोड़ के कार्य शामिल है। (CM Mohan Yadav in Multai)

CM Mohan Yadav in Multai : बैतूल को 1008 विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव

CM Mohan Yadav in Multai : बैतूल को 1008 विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव

हेलीपैड पर केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं विधायकगण करेंगे अगुवाई

मुख्यमंत्री डॉ.यादव का हेलीकॉप्टर 11 बजे मासोद रोड पर बने हेलीपैड पर लैंड करेंगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत एवं अगवानी पुष्प गुच्छ के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद श्री डीडी उईके, बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही विधायक श्री महेन्द्र सिंह चौहान, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर विकास श्री अक्षत जैन द्वारा की जाएगी। (CM Mohan Yadav in Multai)

रोड शो एवं कलश यात्रा

मुख्यमंत्री डॉ.यादव शुक्रवार दोपहर 11 बजे मुलताई पहुंचेगे, जहां से पुराना नागपुर नाका अंबेडकर चौक पर उनका स्वागत होगा। इसके बाद अंबेडकर चौक उनका स्वागत होगा। इसके बाद अंबेडकर चौक से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो ताप्ती तट के महाआरती द्वार पहुंचेगी जहां मुख्यमंत्री द्वारा ताप्ती तट पर मां ताप्ती के दर्शन एवं तट पर जलाभिषेक करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसके बाद उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर वे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। (CM Mohan Yadav in Multai)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment