शादी समारोह में प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद

हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

धर्मेंद्र पवार/बलवाड़ा। शादी समारोह के दौरान हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को चार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि एक नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। मामला 23 मई 2025 को चौकी काटकुट थाना बलवाड़ा पर सूचना प्राप्त हुई कि, गत रात्री को ग्राम लाईनपुरा चौकी काटकुट में मोहित पिता सरदार की शादी मे आये युवक मुकेश पिता सुखलाल निवासी ग्राम पाटाखाल उम्र 28 साल की किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेट मे चाकू मारकर हत्या कर दी है। सूचना प्राप्त पर चौकी काटकुट थाना बलवाड़ा पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 87/2025 धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे  नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  शकुन्तला रुहल व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी बलवाड़ा अनिल कुमार बामनिया के नेतृत्व में थाना बलवाड़ा व चौकी काटकूट से पुलिस टीम का गठन किया जाकर उक्त हत्या की घटना मे शामिल आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था। प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस टीम के द्वारा तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए व घटनास्थल पर पहुँच कर परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को एकत्रित किया गया। साथ ही घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिला खरगोन से एफएसएल टीम, फिंगरप्रिन्ट टीम, सायबर सेल टीम व डॉग स्क्वाड के द्वारा भी घटना स्थल पर निरीक्षण कर मत्वपूर्ण साक्ष्यों का संकलन किया गया। गठित पुलिस टीम के द्वारा शादी समारोह मे मौजूद लोगों से 3-4 दिन तक पुलिस टीम ने विस्तृत चर्चा की गई, जिसमे पुलिस टीम को कई अहम जानकारियाँ मिली। इन सभी प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि, शादी वाले दिन ग्राम गाजिंदा से आए एक विधिविरुद्ध बालक जिसका ग्राम कनाड़ निवासी लड़के उसकी बहन से पुर्व मे रहे प्रेम प्रसंग की बात को लेकर अक्सर आपस मे विवाद होता रहता था। और उस रात भी शादी मे इनका आमना सामना हो जाने से झगड़ा हुआ था और उस समय मुकेश भी वहीं मौजूद था। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम कनाड़ निवासी लड़के से विस्तृत पूछताछ की गई, जिसमे उसने बताया कि उस रात विधिविरुद्ध बालक व ग्राम गाजिंदा से आए अन्य लड़कों के साथ विवाद हुआ था। उक्त जानकारी की पुष्टि हो जाने पर पुलिस टीम के द्वारा विधिविरुद्ध बालक व ग्राम गाजिंदा से आए रवि भदौरिया, लालु भदौरिया, उज्जवल चौहान व रोहित चौहान से पृथक-पृथक बारीकी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। पूछताछ मे बताया गया कि, उस शादी समारोह मे रात्री को हमारा आमना-सामना होने से विवाद झगड़ा मारपीट होने लगी इस दौरान बाल अपचारी की झगड़ा सहायता करने के लिए आये रवि भदौरिया, लालु भदौरिया, उज्जवल चौहान व रोहित चौहान निवासी ग्राम गाजिंदा के द्वारा ग्राम कनाड़ निवासी लड़के के साथ मिलकर मारपीट करने लगे इस दौरान मृतक मुकेश निवासी पाटाखाल के द्वारा झगडे में बीच बचाव करते समय मृतक द्वारा आऱोपी रवि को प्लास्टिक की कुर्सी मार दी जिससे आरोपी रवि द्वारा गुस्सा होकर सह आरोपीगण के साथ मिलकर मृतक मुकेश के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान आऱोपी रवि भदौरिया ने मृतक मुकेश को जान से मारने की नियत से उसके पेट में चाकु मारकर घायल कर दिया जिससे उसकी आंते बाहर निकल आई और मुकेश निवासी पाटाखाल की मृत्यु हो गयी तथा घटना कारित कर हम सभी मौके से भाग गए थे। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी रवि की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त जंगल मे फेका चाकु को नियमानुसार विधिवत जप्त कर घटना मे शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बड़वाह एवं बाल अपचारी को माननीय किशोर न्याय बोर्ड जिला खऱगोन में पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम 

  • 1. रवि पिता देवीसिंह उर्फ डोंगर सिंह भदोरिया जाति भीलाला उम्र 26 साल निवासी ग्राम गाजिंदा थाना सिमरोल जिला इंदौर (मुख्य आऱोपी)
  • 2. उज्जवल पिता रामसिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम गाजिंदा थाना सिमरोल जिला इंदौर
  • 3. रोहित पिता उमराव चौहान जाति भीलाला उम्र 21 साल निवासी ग्राम गाजिंदा थाना सिमरोल जिला इंदौर
  • 4. लालु पिता देवीसिंह उर्फ डोंगरसिंह भदौरिया जाति भीलाला उम्र 25 साल निवासी ग्राम गाजिंदा थाना सिमरोल जिला इंदौर
  • 5. बाल अपचारी निवासी ग्राम गाजिंदा थाना सिमरोल जिला इंदौर

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बलवाड़ा निरीक्षक श्री अनिल कुमार बामनिया के नेतृत्व मे उनि मोहर बघेल थाना बड़वाह, चौकी प्रभारी काटकुट उनि अजय झा, चौकी प्रभारी बागोद सउनि हरिशंकर पान्टेल, सउनि दुर्गेश विश्वकर्मा, सउनि दिनेश डावर, प्रआर. 570 कुलदीप खेड़ेकर, प्रआऱ. शंकरसिंह बड़ोले, आर. 954 कपील मीणा, आऱ. 787 नितीन बौराशी, आर. 999 सुनिल, आर. 563 बनेसिंह जामले, आऱ. 546 अनिल, महिला आऱ. 1007 राधिका, महिला आर. 992 दीपीका, आर.300 राहुल वर्मा, आऱ. 274 राहुल देवड़ा, सैनिक 70 सुनिल, एसडीओपी कार्यालय बड़वाह से प्रआर. 787 शिवचरण प्रआर. 504 संदीप, आर. 183 निखिल, आर. 733 घनश्याम एवं सायबर सेल से उनि दीपक तलवारे, आर सचिन चौधरी व आर अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.