Crime News: युवक को रस्सी से बांधकर लाठी डंडे से जमकर पीटा, नगद रुपए और मोबाइल भी छीने

Crime News: The young man was tied with a rope and beaten with sticks, cash and mobile were also snatched.

Crime News: मुलताई। नगर के समीप ग्राम चंदोरा खुर्द में मंगलवार रात एक व्यक्ति को रस्सी से बांधकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। उसके पास रखे नगद रुपए और मोबाइल भी छीन लिए गए। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम टूरा बोरगांव निवासी रमेश पुत्र लल्लू पवार जिनका चंदोरा खुर्द में मकान निर्माण कार्य चालू है।

वह मंगलवार रात काम देखने के लिए आए थे। जहां पर गांव के ही संपत देशमुख और उसके दो भतीजों ने उन्हें रस्सी से बांधकर, लाठी और डंडे से पिटाई शुरू कर दी। उनके पास रखे ₹25000 नगद और मोबाइल छुड़ा लिए। उनके द्वारा सर पर, पीठ पर, हाथ और पैर पर लाठी डंडे से बार-बार मारा गया। सर पर लठ लगने से रमेश बेहोश हो गए। (Crime News)

Crime News: युवक को रस्सी से बांधकर लाठी डंडे से जमकर पीटा, नगद रुपए और मोबाइल भी छीने

मारपीट करने वाले संपद देशमुख और उसके भतीजे उसे मरा समझ कर वहां से भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद जब रमेश को होश आया तो वह पुलिस थाने पहुंचा। जहां पर उसने अपनी आप बीती बताई। जहां से सरकारी अस्पताल लाकर उसका उपचार करवाया गया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। (Crime News)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.