Desi Jugad: अक्सर गर्मी के मौसम में हम बिना AC, कूलर, और पंखे के बिल्कुल भी नहीं पाते हैं। इस बार तो गर्मी ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। ऐसी गर्मी में एयर कंडीशनर और कूलर बहुत जरूरी है। ऐसी गर्मी से बचने के लिए कई लोग कई तरह के देसी जुगाड़ (Desi Jugad) भी करते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें AC से पानी के रिसाव की आम समस्या को लेकर एक नया जुगाड़ है साथ ही गर्मी से बचने के लिए भी है जो कि आपके लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है।
Desi Jugad: गर्मी से बचने किया एकदम झक्कास जुगाड़, नजारा देख लोग हुए इंप्रेस, देखें वीडियो
गर्मी से बचने का जुगाड़
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहली मंजिल पर एयर कंडीशन लगा हुआ है। वीडियो में एक शख्स AC यूनिट से निकलने वाले पाइप की ओर हाथ से इशारा करते हुए बता रहा है कि AC में से रिसीव होने वाला पानी कूलर में उपयोग किया जाता है। यह पाइप इमारत के नीचे और ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक एयर कूलर में चला जाता है।
AC का रिसीव होने वाला पानी देखने की वजह फेकने की वजह कलर में डालकर उपयोग कर लिया है जिससे ठंडी हवा मिलेगी। साथ ही पानी की भी बचत और ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले लोगों को भी गर्मी से राहत मिलेगी।
देखें वीडियो (Desi Jugad)
This is Elon Musk pic.twitter.com/jTWZo3rqRn
— Ankit (@terakyalenadena) June 15, 2024