गंज पुलिस की दबिश: पाँच जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार

Ganj police raid: Five gamblers arrested red handed थाना गंज पुलिस ने ग्राम राठीपुर के एक स्कूल परिसर में दबिश देकर पाँच जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों से 4,020 नगद व जुआ सामग्री जब्त की गई। सभी पर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर नाबालिग से ब्लैकमेलिंग… कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर जिले में जुआ एवं सट्टा गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गंज पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने ग्राम राठीपुर स्थित एक स्कूल परिसर में दबिश देकर जुआ खेल रहे पाँच आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें: समय पर कार्रवाई से टली बड़ी घटना, पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने मौके से 4,020 नगद व जुआ खेलने की सामग्री जब्त की है। आरोपियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 353/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

गिरफ्तार आरोपी

1. विजय पवार (41), निवासी राठीपुर

2. दिनेश रघुवंशी (40), निवासी राठीपुर

3. प्याकु पवार (38), निवासी राठीपुर

4. गोविंद खवसे (39), निवासी खेड़ला किला

5. भरत पवार (39), निवासी राठीपुर

कार्रवाई में शामिल दल

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नीरज पाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक इरफ़ान कुरैशी, एएसआई किशोरी लाल सलाम, प्रधान आरक्षक नीलेश, रामदास, चंद्रकिशोर, हितुलाल, सीताराम, आशीष तथा आरक्षक अनिरुद्ध, सुरजीत और दीपक की सराहनीय भूमिका रही।

एसपी की सख्त चेतावनी

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि जुआ, सट्टा, नशा या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वालों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.