नेशनल हाइवे पर दो ट्रक पलटने से लगा जाम

Jam caused due to overturning of two trucks on the National Highway

 

बैतूल। बरेठा घाट में अंधे मोड़ हादसों का कारण बन रहे हैं। एनएचएआई के द्वारा घाट क्षेत्र में न तो सड़क की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। और न ही घाट में सुधार हो रहा है। इसका खामियाजा हाइवे से गुजरने वालों को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार सुबह बरेठा घाट में आम से भरा एक ट्रक पलट गया।

इस ट्रक को जब तक हटाने का प्रयास किया जाता तब तक साइड से निकलते समय कपास की गठानों से भरा ट्रक भी वहीं पर पलट गया। एक ही स्थान पर दो ट्रकाें के पलट जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। शाहपुर थाना पुलिस ने बैतूल से क्रेन की व्यवस्था कर ट्रक को हटाने के लिए मौके पर बुलाया लेकिन दोपहर में घटना स्थल पर मधुमक्खियों का झुंड बेहद आक्रमक हो गया।

ऐसे में कार्य नहीं हो पाया। पुलिस के द्वारा शाम होने का इंतजार किया जा रहा है। जिससे मधुमक्खियां शांत हो जाएं। सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक हाइवे पर बाइक के अलावा अन्य कोई वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.