---Advertisement---

Kabaddi Competition: दुनावा में संपन्न हुई जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, विजेता रही आमला, मुलताई, बैतूल टीम

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Kabaddi Competition: दुनावा में संपन्न हुई जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, विजेता रही आमला, मुलताई, बैतूल टीम
---Advertisement---

Kabaddi Competition: मुलताई – पीएम श्री स्कूल दुनावा में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें  जिले के सभी ब्लॉको के अंडर 14 एवं अंडर 17,  अंडर-19 बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच नीलम पलाश कड़वे द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग औरअंडर 14 बालिका वर्ग से  मुलताई ब्लॉक की टीम विजई रही, अंडर 17 बालक वर्ग से आमला ब्लॉक की टीम और अंडर 17  बालिका वर्ग से बैतूल ब्लॉक की टीम विजय रही वहीं अंदर-19 बालिका और बालक वर्ग से आमला ब्लॉक की टीम विजय रही।

प्रतियोगिता के दौरान नेहरू युवा केंद्र से हेमंत विश्वकर्मा, पीएम श्री स्कूल दुनावा के प्रभारी प्राचार्य केशव राव घाघरे, बी.आर.सी. आशीष शर्मा, रवि मालवीय, लखनलाल ब्वाड़े,महेश कुमार ठाकुर, दिनेश कुमार बोरवार, रामचंद्र धुर्वे, विजय कुमार साहू, एस.के. पवार, दिनेश अवस्थी, बबीता पवार, एवं सभी ब्लॉकों से आए शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। पीएम श्री स्कूल दुनावा के प्राचार्य  केशोराव घागरे ने बताया कि सभी ब्लॉकों की विजेता टीमें संभाग स्तर पर खेलने के लिए जाएगी।

यह भी पढ़े : Betul Samachar: मुख्यमंत्री डॉ.यादव की घोषणा के बाद बैतूल से पहले मरीज के रूप में शेकलाल एयर एम्बुलेंस से भोपाल रवाना

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment