शराब ठेकेदार मस्त,आबकारी विभाग सुस्त,नियमों की उड़ती धज्जियां…!
| |
धर्मेंद्र पवार/बलवाड़ा। बलवाड़ा शराब दुकान के अन्तगत आठ दुकान बलवाडा से संचालित होती है शराब दुकान के ठेकेदार ठेके उठाकर आपना अवैध कारोबार क्षैत्र मे डायरी के माध्यम से गली मोहल्लो में आपने ऐजेंट बनाकर अवैध कारोबार संचालित कीया जाता है। जिसका सीधा-सीधा मुनाफा ठेकेदार की जेब में जाता है इन एजेंटों को रोकने के लिए ना तो कोई भी भाग कार्रवाई की जाती है ना ही कोई रोक-टोक की जा रही है इसका सीधा-सीधा अर्थ है की विभागीय अधिकारियों की जुगलबंदी से यह कार्य गांव गांव संपन्न ठेकेदारों के द्वारा किया जा रहा है।
नियमों कि उडाई जा रही है धज्जियाँ
देसी अंग्रेजी शराब दुकान सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र में हाईवे से यह दुकान के 250 मीटर दूरी पर होने का आदेश स्पष्ट है। बलवाड़ा हाईवे पर दो दुकान ठेकेदार द्वारा मात्र सौ मिटर पर संचालित की जा रही है नियम अनुसार इन दुकानों का मुंह रोड की ओर नहीं होना चाहिए तथा मादक पदार्थों का प्रचार प्रसार रोड किनारे नहीं होना चाहिए मगर ऐसा ना करते हुए ठेकेदार द्वारा बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर खूब प्रचार प्रसार कर करते हुए दुकान का संचालन किया जा रहा है।
क्यों हुए हैं संबंधित अधिकारी मौन
जन चर्चा का विषय है की इतना कुछ होने के बाद भी जवाबदार अधिकारी अपने जवाबदारी से मुंह फेरते हुए मुख बधिर होकर क्यों बैठा हुआ है इसके पीछे जरूर ठेकेदार और अधिकारियों का साट घाट स्पष्ट नजर आ रहा है।
नवयुवक आ रहे हैं उसके चपेट में
जग जग एजेंट के माध्यम से गली मोहल्ले में शराब बिकने से नाबालिक बच्चे भी इस गंदी लत शिकार बनते जा रहे हैं यही बच्चे पैसे ना होने के कारण घरों में चोरियां कर घरों के सामानों को बेचकर शराब का सेवन करते है।
आंगनबाड़ी केंद्र के सामने हो रहा मादक पदार्थों का प्रचार
बलवाड़ा शराब दुकान का साइन बोर्ड विद्युत साज वाला रोड किनारे लगाकर खूब दुकान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा शराब दुकान से शराब लेकर शराबी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर शराब का सेवन करते हैं इसकी शिकायत आंगनबाड़ी केंद्र की साहीका द्वारा पूर्व में की जा चुकी है कि यह शराब दुकान से व्यक्ति शराब खरीद कर आंगनबाड़ी केंद्र के सामने शराब का सेवन करते हैं तथा अभद्र बातें भी यहां पर करते हैं मगर आज तक कोई कार्रवाई विभागीय नहीं हुई। प्रश्न यह उठता है कि इतनी सारी शिकायतें बलवाड़ा शराब दुकान के होने के बावजूद भी संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं आज तक कर रहा है क्या कारण हो सकता है यह तो नग की भाषा ठग ही जाने।
