Malaria Off-200: बैतूल। आयुक्त संचालनालय आयुष म.प्र. के निर्देशानुसार और डॉ. योगेश चौकीकर, प्र.जिला आयुष अधिकारी बैतूल के मार्गदर्शन में मलेरिया प्रभावित ब्लॉक शाहपुर और प्रभातपट्टन में “मलेरिया रोग नियंत्रण” अभियान 2024 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयुष विभाग ने घर-घर जाकर मलेरिया ऑफ-200 की पहली खुराक खिलाई।
मलेरिया ऑफ 200 के नोडल ऑफिसर डॉ.अरविंद मोहने एवं सहायक नोडल ऑफिसर डॉ. राजेश जाधव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर में नगर परिषद उपाध्यक्ष पम्पी राठौर और प्रभातपट्टन में ग्राम अम्भोरी की उपसरपंच सुशीला राजकुमार साने ने इस अभियान का शुभारंभ किया।
प्रभातपट्टन में डॉ प्रीतिबाला गायकवाड, डॉ ललित चौधरी के मार्गदर्शन में होम्योपैथी रोग प्रतिरोधक औषधि “मलेरिया ऑफ-200” की पहली खुराक खिलाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहपुर के ग्राम चीखल्दाखुर्द में प्रति सप्ताह गुरुवार को आयुष विभाग द्वारा आयुष मलेरिया ऑफ-200 दवा का वितरण किया जाएगा। (Malaria Off-200)
- यह भी पढ़ें : Aayushman Bharat Yojana: फ्री में इलाज कराने के लिए ना हो परेशान, इन टिप्स को फॉलो करके बनवाए आयुष्मान कार्ड
18 जुलाई 2024 से 3 सप्ताह तक और फिर 22 अगस्त से पुनः 3 सप्ताह तक यह दवा वितरित की जाएगी। आयुष चिकित्सा अधिकारी प्रहलाद नागले ने ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव के लाभ बताए। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकार शिव कुमार रघुवंशी के निर्देशन में दवा वितरण कार्य किया गया। मलेरिया निरीक्षक सुबोध गढ़वाल, बीसीएम क्रांति यादव, और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मलेरिया सर्विलांस, विशेष लार्वा सर्वे, और दस्तक अभियान गतिविधियों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा दी। (Malaria Off-200)
- यह भी पढ़ें : Betul Crime: ऑल्टो कार से हो रही थी तस्करी, राष्ट्रीय हिन्दू सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 गोवंश मुक्त, तस्कर फरार
टीम ने मच्छरों की उत्पत्ति स्थलों, जैसे टंकी और टांके, को खाली कराया और मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी। बुखार आने पर आशा कार्यकर्ता और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया की जांच कराने की भी सलाह दी गई। डॉ. योगेश चौकीकर ने बताया इस प्रकार के अभियानों से मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकता है। (Malaria Off-200)