---Advertisement---

MP News: नमामि गंगे अभियान के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव आएगे मुलताई, कलेक्टर और सीईओ ने देखी व्यवस्था

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
MP News: नमामि गंगे अभियान के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव आएगे मुलताई, कलेक्टर और सीईओ ने देखी व्यवस्था
---Advertisement---

MP News: मुलताई। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुलताई दौरे को लेकर सोमवार बैतूल जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने मुलताई पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि 14 जून को मुख्यमंत्री मुलताई आ सकते हैं। ऐसे में मुलताई में उनका हेलीपैड बनाने और उनकी सभा के स्थल को चयनित करने सहित अन्य व्यवस्था को देखने के लिए आला अधिकारी मुलताई पहुंचे थे।

उनके साथ तहसीलदार अनामिका सिंह, थाना प्रभारी राकेश सातनकर, सीएमओ राजकुमार इवनाती, पीडब्ल्यूडी एसडीओ राजेश राय, आरआई रवि पदाम, कमल परते सहित अन्य प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद है। बताया जा रहा है कि नमामि गंगे अभियान के तहत मुख्यमंत्री मुलताई आ रहे हैं। इस दौरान भाजपा के नेता मनीष माथनकर, दिनेश गड़ेकर, दिनेश कालभोर आदि मौके पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि हाई स्कूल मैदान या कृषि मंडी में सीएम की सभा हो सकती है। (MP News)

MP News: नमामि गंगे अभियान के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव आएगे मुलताई, कलेक्टर और सीईओ ने देखी व्यवस्था

इसके अलावा उनका हेलीपैड ड्रीम लैंडसिटी या मेला स्थल पर बनाया जा सकता है। सीएम किस गेट से एंट्री करेंगे और किस गेट से पूजा करने जाएंगे, इसके अलावा सभा में कितने लोगों की एंट्री के लिए कितने गेट बनाए जाएंगे, वाहनों की पार्किंग कहा होगी ईन सभी विषय को लेकर चर्चा की गई। (MP News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment