Patanjali Bharat Swabhiman Trust: बैतूल। पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आज 15 जून से 20 जून तक प्रतिदिन प्रातः 5:30 से 7 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज ओपन ऑडिटोरियम और कर्मा मंगल भवन कालापाठा बैतूल में आयोजित होगा।
न्यास के जिला प्रभारी सुनील कुबड़े ने सभी नागरिकों से इन शिविरों का लाभ लेने का आव्हान किया है। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम में संगठन के युवा प्रभारी हितेश पटेल और योग शिक्षक रामदयाल बोरबन प्रशिक्षण देंगे, जबकि कर्मा मंगल भवन में सुनील कुबड़े और प्रीति साहू द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, पूरे जिले की अलग-अलग तहसीलों में भी पतंजलि योग समिति द्वारा योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। (Patanjali Bharat Swabhiman Trust)
Patanjali Bharat Swabhiman Trust: पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा दिया जा रहा निशुल्क योग प्रशिक्षण
इन शिविरों का उद्देश्य योग के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को बताना है। पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा आयोजित इन निशुल्क योग शिविरों का लाभ उठाकर नागरिक अपने स्वास्थ्य में सुधार ला सकते हैं और योग के महत्व को समझ सकते हैं। (Patanjali Bharat Swabhiman Trust)