Paudharopan Abhiyan: बैतूल बाजार। बदलते पर्यावरण और घटते वृक्षों की संख्या को देखते हुए बैतूल बाजार थाना परिसर में मंगलवार 25 जून को एक विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीओपी शालिनी पराते, थाना प्रभारी बबीता उइके, समाजसेवी सोनल पाटिल, श्रीमती सीमा राजपूत, श्रीमती रानी राठौर, श्रीमती पूनम पवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। थाना परिसर में आयोजित इस पौधारोपण अभियान में लक्ष्मी तरु सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
एसडीओपी शालिनी पराते ने कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद मिलती है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है। थाना प्रभारी बबीता उइके ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। सोनल पाटिल ने इस अवसर पर कहा, यदि धरती पर जीवन का अस्तित्व चाहिए तो पौधारोपण बहुत जरूरी है। पेड़ नहीं तो जीवन नहीं। (Paudharopan Abhiyan)
Paudharopan Abhiyan: पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ: बैतूल बाजार थाना परिसर में चलाया पौधारोपण अभियान
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य समाजसेवियों ने भी पौधारोपण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और इस तरह के अभियानों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अभियान के तहत लगाए गए पौधों की देखभाल और संरक्षण के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है ताकि ये पौधे भविष्य में बड़े होकर पर्यावरण को संरक्षित कर सकें। एसडीओपी शालिनी पराते ने कहा पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की यह पहल निस्संदेह प्रशंसनीय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य की नींव रखती है। (Paudharopan Abhiyan)