PM Excellence College: पीएम एक्सीलेंस कॉलेज, नई शिक्षा नीति की प्राथमिकता रोजगारोन्मुखी शिक्षा : विधायक श्री खंडेलवाल
PM Excellence College: PM Excellence College, employment-oriented education is the priority of the new education policy: MLA Shri Khandelwal
| |
PM Excellence College: राज्य शासन द्वारा लागू नई शिक्षा नीति के अनुक्रम में प्रदेश के 55 जिलों के 55 महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस महाविद्यालय के रूप में उन्नयित किया गया। बैतूल जिले के शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय भी इन 55 महाविद्यालयों में से चुना गया है। रविवार को गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा इंदौर से वर्चुअली इन महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस महाविद्यालय के रूप में उद्घाटित किया गया।
बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित भव्य समारोह में जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय में प्रवेश के पूर्व रिबन काटकर प्रधानमंत्री एक्सीलेंस महाविद्यालय में प्रवेश किया। इस अवसर पर विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, डॉ.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, श्री आदित्य शुक्ला, श्री मोहन नागर, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया, प्राचार्य विजेता चौबे सहित महाविद्यालय के पूर्व छात्र, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
PM Excellence College: पीएम एक्सीलेंस कॉलेज, नई शिक्षा नीति की प्राथमिकता रोजगारोन्मुखी शिक्षा : विधायक श्री खंडेलवाल
- यह भी पढ़ें : MP Mahila Supervisor Vacancy: मध्य प्रदेश में सुपरवाइजर के पद पर निकली बंपर बहाली,जाने आवेदन से जुड़े डीटेल्स

विश्व स्पर्धा के लिए तैयार होंगे हमारे विद्यार्थी
गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आजादी के 100 वर्ष के भीतर भारत विश्व भर में विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया का प्रतिनिधित्व करेगा और यह शिक्षा की नींव मजबूत किए बिना नहीं होगा, इन शब्दों को सार्थकता प्रदान करेगी नई शिक्षा नीति।
यह शिक्षा नीति को 2020 में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस दूरदर्शिता के साथ आने वाले 25 सालों में होने वाले परिवर्तनों को ध्यान में रखकर तैयार की थी कि हमारे विद्यार्थी इन 25 सालों में विश्व भर के विद्यार्थियों के साथ स्पर्धा के लिए कैसे तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को मध्य प्रदेश में सबसे पहले राज्य के रूप में उस समय लागू किया गया जब आपके वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव प्रदेश के तत्कालीन शिक्षा मंत्री थे।
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar : पार्टी की सफलता में कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण का महत्वपूर्ण योगदान: विधायक गंगा उइके
कागजी शिक्षा नहीं, रोजगार की शिक्षा (PM Excellence College)
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थी अपने विषय विशेष से हटकर किसी दूसरे विषय की पढ़ाई करना चाहता है तो कर सकते है। उन्होंने कहा कि एविएशन सेक्टर में प्रशिक्षण के अध्याय खुले है। एविएशन से जुड़े अन्य कई क्षेत्रों में भी नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थी शिक्षा के बाद रोजगार के लिए तैयार हो सकेगे। (PM Excellence College)
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके द्वारा नई शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थी अपने इतिहास को, अपनी संस्कृति को, अपनी भाषा से जुड़ सकेगे। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा नीति के पहले तक कागजी शिक्षा ज्यादा थी। शिक्षा कागजी नहीं रोजगार मूलक होनी चाहिए। आज हम प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक-एक महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयित कर रहे है, जो नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा देगा। (PM Excellence College)
- यह भी पढ़ें : PM Kisan : इस रक्षाबंधन पर किसानों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, इस दिन पीएम मोदी जारी कर सकते हैं 18वीं किस्त
काम मांगने वाले नहीं काम देने वाले बने
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति से पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से विद्यार्थी शिक्षा के साथ रोजगार मूलक पढ़ाई और प्रशिक्षण के पश्चात काम मांगने वाले नहीं काम देने वालों की श्रेणी में होंगे। अभी तक शिक्षा के बाद भी विद्यार्थी रोजगार से नहीं जुड़ पाता है। मैं धन्यवाद देता हूं मुख्यमंत्री जी को जिनके प्रयासों से पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों को अच्छी लायबे्ररी, एक रुपये प्रतिदिन की दर पर परिवहन सुविधा, अन्य विषय पढ़ने की सुविधा मिलेगी। 11 हजार बच्चों का भविष्य इस कॉलेज से जुड़ा है। इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी रोजगार दे सकेगा के संबंध में स्वयं निर्णय ले सकेगा। (PM Excellence College)
विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब बैतूल के प्रमुख महाविद्यालय को उन्नयन कर पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय में उन्नयन किया जा रहा है। इस अभिनव प्रयोग के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति लाने का प्रयास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। उन्हें धन्यवाद देता हूं। (PM Excellence College)
- यह भी पढ़ें : Betul News: डॉक्टर की लापरवाही ने खतरे में डाल दी मरीज की जान! गलत दवाइयों से बिगड़ी तबियत
कॉलेज बस में सफर (PM Excellence College)
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के लिए संबद्ध बस को स्थानीय एक्सीलेंस कॉलेज परिसर में विधायकगण द्वारा हरी झंडी दिखाकर सांकेतिक रूप से रवाना किया गया। बस की दशा को परखने के उद्देश्य से विधायकगण, जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संयुक्त कलेक्टर आदि उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर भ्रमण किया। इस बस में विद्यार्थियों को एक रुपये प्रतिदिन की दर पर किराया देना होगा। (PM Excellence College)
