धोखाधड़ी का खेल – पुलिस ने किया फेल!

पाथाखेड़ा में शातिर दबोचा, 6 बाइक बरामद, कीमत 6.50 लाख

Fraud game – Police failed! पाथाखेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर और उसके साथी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों से 6 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनकी कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपए आँकी गई है।

ऐसे चढ़े हत्थे

22 जुलाई को गजानंद साहू नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी बंडु घाघरे ने उसकी और अन्य पाँच लोगों की मोटरसाइकिलें खरीदने के नाम पर हड़प लीं। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने एक गाड़ी अपने साथी बाबूलाल चरढे को देने की बात स्वीकार की। दोनों ही पुलिस की गिरफ्त में हैं।

बरामद हुई गाड़ियाँ

MP48 ZC 4287 – दिनेश साहू

MP48 ZD 5017 – कुनाल कैथवास

MP48 ZC 4683 – राजा खबसे

MP48 ZC 5504 – मुकेश बाईकर

MP48 ZE 2596 – दुर्गेश चौरे

MP48 ZD 2445 – गजानंद साहू

पुलिस की टीम का कमाल

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देशन, एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयपाल इवनाती और उनकी टीम ने की। इस ऑपरेशन में थाना स्टाफ और साइबर सेल की टीम ने मिलकर बड़ी भूमिका निभाई।

पुलिस की चेतावनी

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि – बिना दस्तावेज़ और जानकारी के किसी को वाहन न सौंपें। संदिग्ध गतिविधियों की खबर तुरंत पुलिस को दें। जागरूक रहें, सतर्क रहें और धोखेबाज़ों से बचें।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.