गौवंश तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, 26 गौवंश बरामद

Police tightens its grip on cow smuggling, 26 cows recovered जिले में गौवंश तस्करी पर अंकुश लगाने चल रहे अभियान के तहत बीजादेही पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर 26 गौवंश को कत्लखाने ले जाए जाने से मुक्त कराया। घटना 24 अगस्त की सुबह की है।

ये भी पढ़ें: शाहपुर पुलिस बनी देवदूत: ट्रैवलर्स हादसे में 30 महिलाओं की जान बचाई

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद से आरोपियों को दबोच लिया। बरामद गौवंश में 4 बछड़े, 8 बछिया, 3 नरिया और 11 गाय शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब 71,500 रुपये आंकी गई है।

ये भी पढ़ें: तीज पर बड़ा हादसा टला: मां बनी फरिश्ता, नदी में गिरे दो मासूमों को बचाया

सभी पशुओं को उपचार उपरांत शाहपुर की कुंडी गौशाला में सुरक्षित रखा गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमरत चौहान (50) और राकेश धुर्वे (40), दोनों निवासी चिचोली थाना क्षेत्र, के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: समय पर कार्रवाई से टली बड़ी घटना, पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

उनके खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रवि शाक्य सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर नाबालिग से ब्लैकमेलिंग… कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.