Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि केन्द्र शासन की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष-2024 के अंतर्गत जिले में अऋणी कृषकों हेतु फसल बीमा पाठशाला शिविरों के माध्यम से कृषकों को फसल बीमा करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शिविर में किसानों का फसल बीमा करवा कर जोखिमों एवं फसल बीमा के हित लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करने की इच्छुक अऋणी किसान अपनी निकटतम बैंक शाखा/सहकारी समिति/अधिकृत चैनल एवं जन सेवा केंद्र एवं कृषक स्वयं भी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov-in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर योजना से जुड़ सकते हैं।
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar: पढ़ाई के नाम पर उत्पीड़न, पालकों को टीसी न देने की धमकी, पालकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने बताया कि बैतूल जिले में खरीफ की अधिसूचित फसलों का फसल बीमा 31 जुलाई 2024 तक किया जाना है। खरीफ में अधिसूचित फसलों के लिए कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि सोयाबीन हेतु 800 रूपए, मक्का हेतु 720 रुपए, धान सिंचित हेतु 750 रुपए, धान असिंचित हेतु 620 रुपए, अरहर 700 रूपए प्रति हेक्टेयर हैं।
अऋणी कृषकों को फसल बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बही एवं बटाईदार किसान या किराए पर ली गई भूमि के लिए मलिक द्वारा शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य है। जिले के किसान भाइयों अनुरोध है कि प्रधान मंत्री फसल बीम योजना से जुड़कर योजना का लाभ लिए जाने की अपील की है।
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar: दीन दयाल रसोई योजना में बड़ा घोटाला: न पर्याप्त भोजन मिल रहा, न ही भोजन की गुणवत्ता का रखा जा रहा ध्यान
अऋणी कृषकों को मिला फसल बीमा (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत गत वर्ष खरीफ-2023 में अऋणी कृषकों के रूप में फसल नुकसानी के एवज में फसल बीमा दावा राशि प्राप्त हुई है। आठनेर तहसील के पटवारी हल्का टेमनी के कृषक श्री सौरभ वागद्रे को राशि 1 लाख 69 हजार 581 रूपए, तहसील बैतूल के पटवारी हल्का बयावाड़ी के श्री संजय खण्डेलवाल को 1 लाख 11 हजार 676 रूपए, तहसील घोड़ाडोंगरी के पटवारी हल्का जुवाड़ी की सुश्री प्रीति मेहता को 108231, तहसील मुलताई के पटवारी हल्का भैसादंड के श्री सुंदरलाल देशमुख को 96 हजार 187 रूपए, तहसील चिचोली के पटवारी हल्का जोगली के श्री मुन्नालाल वरकड़े को 85022 राशि एवं प्रभात पटटन के पटवारी हल्का सावंगी के श्री मंगलमूर्ति सोलंकी को 83 हजार 733 रूपए का फसल बीमा दावा राशि प्राप्त हुई है। इसी प्रकार जिले के 9 हजार 153 अऋणी किसानों का बीमा किया गया था, जिसमें से 4 हजार 684 किसानों को 3.58 करोड़ का फसल बीमा दावा का भुगतान दिया जा चुका है।