राजपूत समाज ने 9 मई को मनाया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव
Rajput society celebrated the birth anniversary of brave Shiromani Maharana Pratap on 9th May
| |

बैतूल। क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत के तत्वाधान में संपूर्ण राजपूत समाज द्वारा बैतूल नगर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म उत्सव 9 मई को कोठी बाजार स्टेडियम के सामने अभिनंदन सरोवर पार्क में धूमधाम से मनाया गया।
फीस पेनल्टी के नाम पर दबाव बना रहे स्कूल संचालक
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष बच्चियों ने तलवार से केक काटा, महाराणा प्रताप जी को बड़ा फूल हार पहना कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए ठाकुर जगदीश सिंह राघव ने अपने उद्बोधन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा
कि महान योद्धा, रोटी बेटी चोटी के रक्षक, राष्ट्रभक्त, वीर शिरोमणि ,महाराणा प्रताप अपने जीवन में कठिनाई के समय में भी मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की भूखा रहना मंजूर किया परंतु पराधीनता स्वीकार नहीं की।
मनरेगा योजना में भ्रष्ट्राचार चरम पर, नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय सिंह राठौड़, क्षत्राणि हेमा सिंह चौहान, दिनेश सिंह ठाकुर, गीतेश चौहान, रवि शंकर सिंह तोमर, प्रमेश राजपूत दिनेश ठाकुर, सौरभ राघव, दौलत सिंह परिहार एवं बैतूल नगर तथा विभिन्न ग्रामों से पधारे राजपूत जनों का विशेष योगदान रहा।
