सारनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बिजली तार चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Major action by Sarni police: Electricity wire theft exposed, three accused arrested सारनी थाना पुलिस ने बिजली तार चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 900 किलोग्राम एमपीईबी का एल्यूमिनियम तार एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल सहित कुल 4 लाख का माल बरामद किया गया है।

चोरी की घटनाएँ

दिनांक 08 और 09 अगस्त को ग्राम फांडका व मरकाढ़ाना से 11 केवी कृषि पंप फीडर लाइन के तार चोरी हुए थे। वहीं, ग्राम माथनी के पास निर्माणाधीन 33 केवी लाइन से लगभग 1 किलोमीटर (5 स्पान) तार चोरी की घटना भी सामने आई थी। इन घटनाओं से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई और कंपनी को लगभग 99,000 का नुकसान हुआ।

त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी सारनी  प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई।

गिरफ्तार आरोपी

  • दीपक पिता बेनीलाल मालवीय (22), निवासी ग्राम सलैया
  • चन्द्रशेखर उर्फ चिरोंजी पिता बेनीलाल मालवीय (30), निवासी ग्राम सलैया
  • दिलीप पिता सिडू धुर्वे (25), निवासी ग्राम माथनी

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे चोरी किए गए तार पाथाखेड़ा स्थित किराए के कमरे में छिपाते थे। गवाहों की मौजूदगी में वहाँ से 900 किलो एल्यूमिनियम तार व मोटरसाइकिल बरामद हुई।

मुकदमा दर्ज

आरोपियों के खिलाफ थाना सारनी में अपराध क्र. 486/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही उन पर धारा ¾ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 एवं धारा 136 विद्युत अधिनियम भी जोड़ी गई है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इनवाती, उप निरीक्षक सुनील गौर, प्रधान आरक्षक किशन सेलू, नरेन्द्र राजपूत, आरक्षक आनंद कसोटिया, मोनू उइके, देवा धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.