Stunt Viral Video: रील्‍स बनाने के चक्‍कर में हवा में लटक कर लड़की ने किया स्टंट, देखें वीडियो

Stunt Viral Video: Girl did stunt by hanging in the air while making reels, watch video

Stunt Viral Video: आज कल रील्‍स बनाने का ऐसा भूत सवार है कि लोग ऐसे-ऐसे खतरनाक स्टंट करते है जिससे अपनी जान के बारे में नहीं सोचते है। युवा सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अपनी जान खतरे में डालकर स्टंट (Dangerous Stunt) करते हैं. ऐसे खतरनाक स्टंट करना जानलेवा साबित हो सकता है। इतनी रिस्‍क लेकर फेमस होने के लिए रील्‍स बनाते है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है।

Stunt Viral Video: रील्‍स बनाने के चक्‍कर में हवा में लटक कर लड़की ने किया स्टंट, देखें वीडियो

लड़की ने किया खतरनाक स्टंट

सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में युवा रील्‍स बनाने के चक्‍कर में ऐसे-ऐसे खतरनाक स्टंट करते है। इस वीडियो में एक ऊंची इमारत दिखाई दे रही होगी और वही एक लड़की और लड़के दिखाई दे रहे होगी जो कि एक ऊंची इमारत जान को जोखिम में डालकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लड़के लड़की को इमारत से हवा में लटका कर हाथ पकड़कर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। इस वीडियो को देखने को बाद यूजर्स ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। (Stunt Viral Video)

देखें वीडियो (Stunt Viral Video)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.