---Advertisement---

40 बरस से सबसे पहले वोट करते आ रहे सुनील सोनी

By BETUL MIRROR

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

बैतूल। ये है सुनील सोनी, जो वोट डालने के मिले मताधिकार के बाद से अभी तक के हर चुनाव में अपने मतदान केंद्र पर सुबह सबसे पहले पहुंचकर वोट डालने में सफल होते आ रहे है। आज हुए मतदान में उन्होंने सबसे पहले वोट डालकर 40 साल से बनी परंपरा को बरकरार रखने में सफल हुए है। पेशे से व्यापारी सुनील के पास नगरपालिका के पास बैग बेचने की छोटी सी दुकान है। 58 वर्ष के पड़ाव पर पहुंच चुके सुनील एक एक वोट का महत्व समझते है,इसलिए वे हर काम बाद में सबसे पहले वोट डालने में ज्यादा भरोसा करते है। इसी के चलते आज मंगलवार को न्यू बैतूल स्कूल परिसर में लोक सभा चुनाव को लेकर बनाए मतदान केंद्र पर निर्धारित समय सुबह सात बजे से कुछ समय पहले पहुंच कर मतदान करने के लिए लगने वाली कतार में पहले नंबर पर खड़े होकर मतदान शुरू होने का इंतजार करते रहे। सात बजते ही सबसे पहले मतदान कर एक समझदार नागरिक होने का परिचय दिया।करीब चार दशक से चाहे नगर पालिका का चुनाव हो,या विधानसभा या लोकसभा का चुनाव, पहला वोट डालने की परंपरा को बरकरार रखने में वे सफल होते हैं। सुनील बताते है कि हर मतदाता को अपने एक वोट का महत्व इससे समझ लेना चाहिए कि एक वोट से कई प्रत्याशी चुनाव हार जाते है वही एक वोट से प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार गिर गई थी। चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन भी अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करता है। इसलिए जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वे परिवार के अलावा पड़ोसियों,मित्रो और रिश्तेदारो को मतदान अवश्य करने का अनुरोध भी करते है।

---Advertisement---

Leave a Comment