सारणी में 7 लाख की ठगी का पर्दाफाश – दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Fraud of Rs 7 lakh exposed in Sarni – two arrested, main accused absconding भोले-भाले लोगों को “पैसा डबल” करने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ सारणी पुलिस ने कर दिया है।

ये भी पढ़ें: आठनेर पुलिस का बड़ा एक्शन – गौवंश तस्करी पर गिरी गाज, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है।

मामला क्या है?

65 साल महेंद्र प्रसाद, निवासी आज़ाद नगर पाथाखेड़ा से बेल्फेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक और उसके साथियों ने विश्वास जीतकर सात लाख रुपये इन्वेस्ट करा लिए।

ये भी पढ़ें: नाबालिग को बहलाकर ले जाने वाला सीधी से गिरफ्तार

कंपनी के संचालक अनिल, ब्रांच मैनेजर सुनील और एजेंट शिवकेश्वर उर्फ अरविंद ने झूठा लालच देकर ठगी को अंजाम दिया।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

फरियाद दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना सारणी पुलिस ने दबिश दी और शिवकेश्वर उर्फ अरविंद प्रसाद 66 साल, निवासी कांग्रेस नगर पाथाखेड़ा सुनील कुमार 42 साल, निवासी गांधी नगर पाथाखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी अनिल की तलाश जारी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

निरीक्षक जयपाल इनवाती, उप निरीक्षक आशीष कुमरे, प्रधान आरक्षक किशनलाल सेलू, नरेंद्र राजपूत,आरक्षक मोनू उइके

कानूनी कार्रवाई

आरोपियों पर अपराध क्रमांक 532/25 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को 6 सितंबर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस की अपील 

यदि किसी से भी बेल्फेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने “रुपये डबल” करने के नाम पर पैसे लिए हैं, तो तुरंत थाना सारणी से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें: धोखाधड़ी का खेल – पुलिस ने किया फेल!

 

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.