बैतूल मतगणना स्थल पर बनाएं गए मिडिया कक्ष में पानी की बोतल हुई खत्म…!
Water bottles ran out in the media room built at Betul counting place...!
| |

बैतूल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जे एच कॉलेज में बनाएं गए मिडिया सेंटर में पत्रकार पानी के लिए हुए परेशान,बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक मिडिया सेंटर में पीने का पानी उपलब्ध नही होने से पत्रकार परेशान होते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि पीने के पानी की बोतल खत्म होने से पत्रकार प्यासे नजर आए। जिसकी शिकायत जनसंपर्क अधिकारी दुबे जी से की गई थी फिर भी पाने का पानी उपलब्ध नही हो पाया।
