World Blood Donor Day: विश्व रक्तदाता दिवस पर बैतूल में रक्तदान जागरूकता के लिए निकली विशाल रैली
World Blood Donor Day: On World Blood Donor Day, a huge rally took place in Betul for blood donation awareness.
|
World Blood Donor Day: बैतूल। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बैतूल में रक्तदान जागरूकता के लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन ताप्ती दर्शन, मां शारदा सहायता समिति, अग्रवाल समाज बैतूल, जिला औषधि विक्रेता संघ बैतूल, प्रत्याशा महिला संघ, पत्रिका, और राजपूत समाज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
रैली की शुरुआत जिला चिकित्सालय से झांकियों, डीजे, बाजे, और मशाल के साथ की गई। रैली को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उइके, नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक बारंगा, और डॉक्टर डब्लू ए नागले ने पूजा कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम संयोजक संजय शुक्ला, शैलेंद्र बिहारिया, और पंजाबराव गायकवाड ने बताया कि रैली के शुभारंभ पर मशाल थामकर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल जिले में रक्तदान को लेकर रक्तक्रांति आई है और यह कार्यक्रम एक अभिनव प्रयास है। उन्होंने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए रक्तवीरों को बधाई दी। रैली में मशाल के साथ रक्तदान की झांकी, सैनिक संघ की झांकी, और हाथों में रक्तदान के झंडे व तख्तियां लेकर लोग चल रहे थे। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह रक्तवीरों का जोरदार स्वागत किया गया। रैली में जिले भर से लोग शामिल हुए और रैली का समापन शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में हुआ। (World Blood Donor Day)
- यह भी पढ़े : Betul News: इटारसी रोड पर चल रहा अवैध निर्माण, वार्डवासियों ने नगर पालिका और पुलिस में की शिकायत
रक्तक्रांति सम्मान समारोह (World Blood Donor Day)
शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में रक्तदान समितियों को प्रोत्साहित करने के लिए भव्य रक्तक्रांति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रगान से मंचीय कार्यक्रम का आगाज हुआ, जहां प्रमोद अग्रवाल, मंजीत सिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक बारंगा, ब्लड बैंक अधिकारी डॉक्टर अंकित श्रीवास्तव, प्रशांत गर्ग, डॉक्टर कृष्णा पाटनकर, हेमंत बत्रा, सुदामा सूर्यवंशी, निर्मला सोनी, रमेश बोरखाड़े, जिला विधिक सचिव डॉक्टर महजबीन खान, मां शारदा समिति के संरक्षक संजय शुक्ला, अध्यक्ष पिंकी भाटिया, पंजाबराव गायकवाड, महिला अध्यक्ष सुश्री तूलिका पचौरी, कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु सोनी, हेमा सिंह चौहान, समाजसेवी मुकेश गुप्ता, समाजसेवी सोनू सलूजा, सेन समाज के अध्यक्ष रमेश बोरखड़े, कुंबी समाज के अध्यक्ष दिनेश महस्की, और गायत्री परिवार के संभाग प्रमुख उत्तमराव गायकवाड मुख्य रूप से उपस्थित थे। समारोह में वर्ष भर रक्तदान करने वाली समितियों को रक्तक्रांति सम्मान से नवाजा गया। सर्वप्रथम जनसेवा कल्याण समिति, तपश्री ग्रामीण रक्तदान मंडल चिचोली, बचपन प्ले स्कूल आमला, और बालाजी ग्रुप भीमपुर को सम्मानित किया गया। साथ ही 70 संस्थाओं को रक्तक्रांति सम्मान के साथ पौधे भी भेंट किए गए। (World Blood Donor Day)
- यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar : स्कूल के संचालक द्वारा फीस के नाम पर प्रताड़ित पिता ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग
इनका रहा विशेष योगदान (World Blood Donor Day)
कार्यक्रम में प्रितमसिंग मरकाम, मनोज तिवारी, चंचल पांसे, प्रकाश बंजारे, आशीष यादव, घनश्याम राठौर, संतोष धुर्वे, डॉक्टर सागर, सागर सिंह चौहान, राहुल सैंडी, सुरेंद्र आर्य, विजय पटैया, श्रीराम भुस्कुटे, गिरीश मालवीय, आशीष भुसारी, सचिन रॉय, रघुकुल डिफेंश एकेडमी, प्रमिला धोत्रे, हेमासीह चौहान, निमिष मालवीय, जलदीप वर्मा, हरिशंकर धुर्वे, यदोराव नागले, और सुनील पंडाग्रे का सहयोग रहा। इस अवसर पर सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर की शुरुआत श्रीमती सुषमा सोनी, श्रीमती सीमा मिश्रा, निमिष मालवीय, श्री व्यास, और प्रकाश बंजारे ने रक्तदान करके की। मंच का सफल संचालन शैलेंद्र बिहारिया ने किया। उन्होंने कहा इस रक्तदान जागरूकता अभियान ने बैतूल जिले में रक्तदान को लेकर एक नई ऊर्जा और जागरूकता पैदा की है। (World Blood Donor Day)