Betul News: बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जामठी के मरामझिरी रोड पर स्थित शर्मा परिवार के खेत में मंगलवार दोपहर को एक वृद्ध का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वृद्ध की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश के लिए सोशल मीडिया और कंट्रोल रूम की मदद ली है।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और वृद्ध के शव को पेड़ से उतारकर जिला अस्पताल भेजा। वृद्ध की उम्र लगभग 65 साल प्रतीत हो रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक ने पहले गमछे को पेड़ से बांधा और फिर रस्सियों की गांठ लगाकर खुद को फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि मृतक सफेद शर्ट और नीली रंग की पैंट पहने हुए था।
Betul News: खेत में वृद्ध का आम के पेड़ पर लटका मिला शव, घटना से इलाके में फैली सनसनी
- यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 14th Installment : इस दिन आएगा लाडली बहन योजना का 14वां किस्त, केवल इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, इसलिए पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। शव को जिला अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके। पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना भेजकर आस-पास के थानों में भी जानकारी दी है ताकि किसी भी गुमशुदगी की रिपोर्ट से मृतक की पहचान हो सके। (Betul News)
पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी के पास इस वृद्ध के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पिछले 24 घंटों में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस के सामने चुनौती बढ़ गई है। यह घटना क्षेत्र में चिंता का विषय बन गई है और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि मृतक की पहचान जल्द से जल्द हो सके और उसके परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके। (Betul News)