Betul News: बैतूल। जयवंती हक्सर महाविद्यालय ऑडीटोरियम में 2 अगस्त को जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए “कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर फ्लिप बुक” का अनावरण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके ने बताया कि यह पुस्तिका अंतरा फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से तैयार की गई है।
इस पुस्तिका का उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को स्पष्ट करना है। इसके माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारी बेहतर कार्य योजना बना सकेंगे, जिससे जन-जन तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो सकेंगी। फ्लिपबुक एक सीखने और सिखाने का उपकरण है, जो सीएचओ को अपने ज्ञान और कौशल को सुधारने में मदद करता है। इसके साथ ही, यह आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम के ज्ञान और क्षमता को भी बढ़ाता है।
Betul News: कलेक्टर ने किया “फ्लिपबुक पुस्तिका का अनावरण
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Khabar: पिपरिया उप स्वास्थ्य केंद्र के ठेकेदार ने गढ़े खोद बंद किया काम, स्कूल के सामने बन रहा है भवन हो सकता है हादसा
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि यह फ्लिपबुक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मील का पत्थर बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। अंतरा फाउंडेशन के डॉ. सोनू कुमार राय ने बताया कि अंतरा फाउंडेशन एक गैर-सरकारी संगठन है, जो मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के लिए काम कर रहा है।
यह संगठन प्रत्येक मां और बच्चे के स्वस्थ जीवन की समान शुरुआत के विजन पर काम करता है। इस समारोह में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के 350 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Taza News: जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे ने मनाया बेटे का जन्मदिन, बच्चों को बांटे कॉपी पेन
विशेष अतिथियों में भोपाल से आए डिप्टी डायरेक्टर एचडब्ल्यूसी डॉ. मनीष सिंह, डिप्टी डायरेक्टर आशा डॉ. शैलेश साक्कले, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश घोरे, प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रांजल उपाध्याय, डीपीएम डॉ. विनोद शाक्य, डीसीएम कमलेश मसीह, जिला सीपीएचसी सलाहकार कु. रेजिना जेम्स, परिवार कल्याण प्रभारी भगतसिंह उइके, अंतरा फाउंडेशन से प्रोग्राम डायरेक्टर नीरज झाम और पारस नाथ सिद्ध एवं अन्य डव्लपमेंट पार्टनर्स उपस्थित थे। इस फ्लिपबुक का अनावरण सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य परिणामों की दिशा में जिले को आगे बढ़ाएगा।