---Advertisement---

Betul Ki Khabar: पिपरिया उप स्वास्थ्य केंद्र के ठेकेदार ने गढ़े खोद बंद किया काम, स्कूल के सामने बन रहा है भवन हो सकता है हादसा

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: पिपरिया उप स्वास्थ्य केंद्र के ठेकेदार ने गढ़े खोद बंद किया काम, स्कूल के सामने बन रहा है भवन हो सकता है हादसा
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: मुलताई- ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं किंतु स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर हो रहे विवाद और ठेकेदारों की मनमानी के चलते स्वास्थ्य संबंधित इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर भी आरंभिक चरण में ही सवालिया निशान लगने लगे है। अभी कामथ स्थल परिवर्तन का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि घाट पिपरिया में शासकीय शाला के सामने बनाए जा रहे उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के ठेकेदार ने भवन निर्माण के लिए पिलर के गढ़े खोद कर छोड़ दिए जिसमें वर्षा का पानी भर गया है।

अब शिक्षको को यह चिंता सताने लगी है कि इन खोदे गए गढ़ो के कारण कहीं दुर्घटना ना घटे । ग्राम घाट पिपरिया निवासी राकेश बिहारे बताते हैं कि उप स्वास्थ्य केंद्र के ठेकेदार ने आनंन फानन में भवन का निर्माण कार्य चालू करने के लिए भवन निर्माण के लिए पिलर के गढ़े तो खुदवा दिए लेकिन इन गढ़ो को भरवाया नहीं जो आज ग्राम के लिए बड़ी समस्या बन के रह गए हैं ठेकेदार को जब इन काम आगे प्रारंभ नहीं रखना था तो इन गढ़ो को खुदवाया ही क्यों।

Betul Ki Khabar: पिपरिया उप स्वास्थ्य केंद्र के ठेकेदार ने गढ़े खोद बंद किया काम, स्कूल के सामने बन रहा है भवन हो सकता है हादसा

ग्रामीण बताते हैं कि गढ़ों में पानी भर चुका है उसी के बाजू में स्कूल है। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि मध्यान छुट्टी होने पर कुछ बच्चे उन गड्ढे में खेलने के लिए चले जाते हैं जिससे डूबने का खतरा रहता है कई बार तो यह देखा गया है कि शाम की छुट्टी समाप्त होने के बाद बच्चे घर से वापस आकर उन गढ़ों के थमे पानी में खेलते रहते हैं ग्रामीणों को कहना है कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बच्चे डूबने की घटना हो सकती है और ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन स्कूल के बाजू में न बनकर अन्य जगह बनाया जाए क्योंकि कभी कोई आपातकालीन मरीज स्वास्थ्य केंद्र में आने पर बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान पड़ेगा।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment