---Advertisement---

Betul Samachar: हाईटेक लाइब्रेरी में बढ़ रहे विद्यार्थी घट रही है सुविधा, विधायक ने कहा उठाएंगे कदम बेहतर होगी व्यवस्थाएं

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: हाईटेक लाइब्रेरी में बढ़ रहे विद्यार्थी घट रही है सुविधा, विधायक ने कहा उठाएंगे कदम बेहतर होगी व्यवस्थाएं
---Advertisement---

Betul Samachar: मुलताई- जिले के एकमात्र हाईटेक लाइब्रेरी में कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही लाइब्रेरी में सुविधाओं का अभाव भी बढ़ता जा रहा है। इस लाइब्रेरी में नियमित अध्ययन करने वाले छात्र-छात्रए लंबे समय से इस लाइब्रेरी में इंटरनेट डाटा, सीटिंग व्यवस्था, फर्नीचर जैसी आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं किंतु कोई नतीजा नहीं नहीं निकाला।

आज इंदिरा गांधी वार्ड में स्थित हाईटेक लाइब्रेरी में पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं ने यहां होने वाली समस्याओं के लिए मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख से भाजपा कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने बताया कि यहां पर आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त फर्नीचर नहीं होने की वजह से वे यहां अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं।

Betul Samachar: हाईटेक लाइब्रेरी में बढ़ रहे विद्यार्थी घट रही है सुविधा, विधायक ने कहा उठाएंगे कदम बेहतर होगी व्यवस्थाएं

वहीं पर्याप्त मात्रा में किताबें और इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने की वजह से भी अध्ययन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विधायक से इस ओर ध्यान देकर लाइब्रेरी में व्यवस्था बनाने की मांग की है। जिस पर मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि वे इस दिशा में जल्द ही आवश्यक कदम उठाएंगे और छात्र-छात्राओं के हित में बेहतर व्यवस्थाएं करवाएंगे। फिलहाल उन्होंने नगर पालिका सीएमओ से चर्चा कर व्यवस्था बनाने के लिए कहा है।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment