समय पर कार्रवाई से टली बड़ी घटना, पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
| |
A big incident was averted due to timely action, the Superintendent of Police honored the policemen पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यातायात थाना बैतूल में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए बड़ी वारदात को टाल दिया।
ये भी पढ़ें: शाहपुर पुलिस बनी देवदूत: ट्रैवलर्स हादसे में 30 महिलाओं की जान बचाई
घटना 25 अगस्त की है, जब बैतूल बस स्टैंड चौराहे पर तीन बदमाश – सुनील पिता राजू बारस्कर, शुभम उर्फ टिल्लू पिता मोहन पवार और प्रवीण उईके पिता तेजी लाल उईके – नशे की हालत में उपद्रव कर रहे थे और राहगीरों को धमका रहे थे।
ये भी पढ़ें: तीज पर बड़ा हादसा टला: मां बनी फरिश्ता, नदी में गिरे दो मासूमों को बचाया
इनमें से शुभम उर्फ टिल्लू के पास धारदार चाकू भी था और तीनों किसी गंभीर वारदात की फिराक में थे। इसी दौरान यातायात थाना बैतूल के उप निरीक्षक इंद्रकुमार सोनी, प्रधान आरक्षक संजय पंवार और आरक्षक रामकृष्ण धनवारे मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर नाबालिग से ब्लैकमेलिंग… कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी
पुलिसकर्मियों ने बिना समय गंवाए आरोपियों को काबू कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने झूमा-झपटी और गाली-गलौज की, जिसमें आरक्षक रामकृष्ण धनवारे घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: गौवंश तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, 26 गौवंश बरामद
बावजूद इसके पुलिस टीम ने साहसिक ढंग से तीनों को गिरफ्तार किया। समय पर की गई इस कार्रवाई से संभावित गंभीर अपराध टल गया।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय डागा का दो दिवसीय दौरा, 8 बैठकों में होंगे शामिल
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने इन तीनों पुलिसकर्मियों को उनकी तत्परता और उत्कृष्ट कार्य के लिए 500-500 नकद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
जनता से अपील
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैतूल पुलिस आमजन की सुरक्षा और शहर में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिकों से अपील है कि संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके।
