---Advertisement---

Betul Samachar : डेढ़ करोड़ से बन रही सड़क में धांधली, बिना खुदाई के ठेकेदार बिछा रहा मुरम

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar : डेढ़ करोड़ से बन रही सड़क में धांधली, बिना खुदाई के ठेकेदार बिछा रहा मुरम
---Advertisement---

Betul Samachar : मुलताई। हाईवे से मुलताई तक लगभग 1 किमी सड़क डेढ़ करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। लेकिन ठेकेदार बिना खुदाई किए ही सीधे मुरूम डालकर काम कर रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने काम में हो रही धांधली को लेकर नाराजगी जताई है और कहा है कि घटिया काम नही होने दिया जाएगा।

उन्होंने पूरे मामले में पीडब्ल्यूडी एसडीओ से भी बात की है। ठेकेदार ने सभी विभागीय कार्रवाई पूर्ण होने के बावजूद भी कार्य प्रारंभ करने में पहले कोई रुचि नहीं दिखाई थी और अब घटिया काम कर रहा है। उससे सड़क के भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं कि परमंडल जोड़ से ड्रीमलैंड सिटी तक 1 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। जिसका काम राही कंस्ट्रक्शन को दिया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर का कहना है कि इस सड़क का निर्माण नगर में हो रहा है, इसलिए सड़क के काम में बिल्कुल भी धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो शर्तें टेंडर में दी गई है,ठेकेदार को उन शर्तों के हिसाब से काम करना होगा। यदि वह काम अच्छा नहीं करेगा तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। इधर एसडीओ लोक निर्माण विभाग मुलताई राजेश राय का कहना है कि काम अच्छा हो इसके लिए इंजिनीयर को निर्देशित किया जा रहा हैं। (Betul Samachar)

Betul Samachar : डेढ़ करोड़ से बन रही सड़क में धांधली, बिना खुदाई के ठेकेदार बिछा रहा मुरम

ड्रीमलैंड सिटी तक ही बनेगी 7 मीटर चौड़ी सड़क…. (Betul Samachar)

नगर वासी लंबे समय से परमंडल से कामथ तक सड़क निर्माण की बाटजोह रहे हैं, इस बार भी नगर वासियों का यह सपना पूरा नहीं हो सकेगा। क्योंकि इस बार भी चौड़ी सड़क का निर्माण परमंडल जोड़ से ड्रीमलैंड सिटी तक एक किलोमीटर ही होगा। मुख्य सड़क की चौड़ाई 7 मीटर होगी। इसकी विशेषता यह है कि 7 मी मुख्य सड़क के बाद दोनों भाग में 6-6 फिट का कांक्रीट शोल्डर एवं नालियों का निर्माण किया जाएगा। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment