Betul Ki Khabar : दिव्यांगों के प्रमाणपत्र नवीनीकरण में दिक्कतों के चलते पहुंचे कलेक्ट्रेट ऑफिस
Betul Ki Khabar: Due to difficulties in renewing certificates of disabled people reached Collectorate office
| |
Betul Ki Khabar : मंगलवार को बैतूल में कई क्षेत्रों से दिव्यांग कलेक्ट्रेट ऑफिस आए। उन्होंने उनके प्रमाण पत्रों के नवीनीकरण में आ रही दिक्कतों के चलते कलेक्ट्रेट ऑफिस में शिकायत की है। दिव्यांगों ने शिकायत की उनसे बसों में पूरा किराया लिया जा रहा है, जिसको लेकर भी सभी दिव्यांगों ने आपत्ति जताई।
दो दर्जन से ज्यादा दिव्यांग जिला विकलांग बल के अध्यक्ष सेवाराम रघुवंशी की अगुवाई में जनसुनवाई के लिए पहुंचे थे। उन्होंने विकलांग प्रमाण पत्र को आसानी से बनाने की गुहार लगाई। साथ ही बताया कि प्रमाण पत्रों के नवीनीकरण कराने में भी हो रही समस्या हो रही है। जब भी वह लोग प्रमाणपत्र का नवीनीकरण के लिए जब वे डॉक्टर के पास जाते हैं तो उनसे कहा जाता है कि उनका यूडीआडी कार्ड नहीं बना है और इसलिए फिर से चैकअप करने का बोल कर उन्हें भोपाल जाने को कहा जाता है। (Betul Ki Khabar)
Betul Ki Khabar : दिव्यांगों के प्रमाणपत्र नवीनीकरण में दिक्कतों के चलते पहुंचे कलेक्ट्रेट ऑफिस
दिव्यांगों ने उन्हें मकान के लिए पट्टे और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दिलाने की भी मांग की है। उन्होंने विकलांग अधिनियम 2016 के तहत आरटीओ और बस मालिक के द्वारा धमकाने एवं जान से मारने की धारा 92 (a) के तहत कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। (Betul Ki Khabar)
