Accident News: मुलताई के पास से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के फोरनेल मार्ग पर उभारिया और एनस जोड़ के बीच में दो बाइक की आपस में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत तथा दूसरे बाइक पर एक युवक और महिला घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को एनस के निवासी हरिराम मालवीय (57), पत्नी उमाबाई (50) दोनों एक साथ ग्राम बानुर में टीका कार्यक्रम में शामिल होकर अपने ग्राम एनस वापस जाते समय शाम करीब 5 बजे नेशनल हाईवे पर एनस और उभारिया जोड़ के बीच सुखलाल उईके (35) निवासी ग्राम उभारिया अपनी बाइक रांग साइड से लेकर आ रहे थे तभी दोनों बाइक की टक्कर हो गई। (Accident News)
Accident News: दो बाइक की आपस में भीषण टक्कर से एक की मौत, दो घायल
हादसे में हरिराम, उमाबाई और सुखलाल घायल हो गए। जानकारी मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस के पायलट अजाब साहू और ईएमटी मनोज साबले ने तीनों को मुलताई के जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया, जिसमें से हरिराम मालवीय डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सुखलाल और उमा बाई को हाथ में चोट आने पर बैतूल रेफर किया गया है। (Accident News)