Betul News: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को 86 आवेदनों पर जनसुनवाई की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर एसडीएम श्री राजीव कहार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Betul Samachar: बडोरा चौक की यातायात समस्या और पुलिस जवानों के आवास निर्माण की मांग
भूमि का नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका बनाने की मांग
जनसुनवाई में आमला तहसील के ग्राम मोरनढाना निवासी रामकली परते ने भूमि का नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाए जाने की मांग की। आवेदन के माध्यम से बताया कि मौजा मोरनढाना प.ह.न. 08 के खसरा नंबर 164 रकबा 0.405 हे. भूमि पंजीकृत विक्रय पत्र के आधार पर 3 अक्टूबर 2022 को क्रय की गई थी।
नामांतरण हेतु 1 अप्रैल 2024 को आवेदन आमला तहसील में ऑनलाइन जमा किया गया। जिसकी पावती लोक सेवा केन्द्र आमला से दी गई है। एक आदेश 8 जून 24 प्राप्त हुआ, जिसमें इस जमीन को तहसीलदार आमला अंतर्गत हल्का पटवारी प्रतिवेदन अनुसार अधिकार अभिलेख वर्ष 1971-72 में पुराना ख.नं. 119 रकबा 25.090 हे. भूमि शासकीय घास मद में दर्ज होना बताकर विक्रेता बिरजू पिता नजरू द्वारा क्रय की गई भूमि शासकीय पट्टे की भूमि होने से नामांतरण किया जाना संभव नहीं है का उल्लेख था।
आवेदिका ने बताया कि विधिवत पंजीकृत के आधार पर भूमि क्रय की गई है। शासकीय पट्टे की भूमि का पंजीकृत विक्रय पत्र हुआ है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण का निराकरण कराए जाने के निर्देश प्रदान किए।
वन चौकी सुरक्षा श्रमिक को 10 माह का नहीं मिला मानदेय
शाहपुर तहसील के ग्राम बोंदरी निवासी सुरेंद्र धुर्वे ने आवेदन के माध्यम से बताया कि वन चौकी बोंदरी में सुरक्षा श्रमिक के पद पर कार्य किया है। वर्ष 2023-24 में लगभग 10 माह का वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में नाकेदार अमित भूमरकर तथा डिप्टी बीआर इवने, रेंजर से भी निवेदन किया गया, लेकिन आज पर्यंत तक मानदेय नहीं दिया गया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए।