---Advertisement---

Betul News: सरदार विष्णु सिंह गोंड मूर्ति स्थापना दिवस पर महारैली की सफलता पर जयस ने जताया आभार

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: सरदार विष्णु सिंह गोंड मूर्ति स्थापना दिवस पर महारैली की सफलता पर जयस ने जताया आभार
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। सरदार विष्णु सिंह गोंड की मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित महारैली ने 11 अगस्त को बैतूल शहर को एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना दिया। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने इस विशाल आयोजन की सफलता पर सभी सदस्यों, देश-प्रदेश के पदाधिकारियों और सगाजन का दिल से आभार व्यक्त किया है।

रैली के सफल आयोजन पर जयस ने बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को कोठी बाजार मुख्य मार्ग का नाम सरदार विष्णु सिंह गोंड के नाम पर रखने की घोषणा के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मठ कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने रैली के शांतिपूर्ण आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जयस जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे ने बताया कि इस महारैली में आदिवासी समाज का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रैली में अनुमानित 50 हजार से अधिक लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए थे, और यह संख्या अनुमान से भी कहीं ज्यादा थी। रैली लगभग 1 किलोमीटर लंबी थी, जिसमें बारिश के बावजूद आदिवासियों का हुजूम महान क्रांतिकारी सरदार विष्णु सिंह गोंड को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ा। इस मूर्ति अनावरण समारोह ने एक नया इतिहास रच दिया है।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment